आपने अभी तक जमीन और आसमान में तो शादी होते हुए देखा होगा लेकिन क्‍या कभी समुद्र में शादी देखी है। शायद आपका जवाब नहीं होगा और आप सोच रहे होंगे कि भला समुद्र में शादी कौन करेगा लेकिन हाल ही में ऐसा अनोखा कारनामा हुआ है। केरल के कोलवम तट पर एक युगल ने एक दूसरे का हाथ थामा और जीवन भर साथ देने की कसमें खाईं । आइए जानें इस शादी के बारे में...


परिजन हैरान जी हां हाल ही में महाराष्ट्र के निखिल पवार और स्लोवाकिया की यूनिका पोगरन ने अनोखा कारनामा किया है। दोनों हाल ही में विवाह के बंधन में बंधे हैं। इन लोगों ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक बड़ा ही अलग रास्ता चुना है। इन्होंने जब केरल के कोलवम तट पर समुद्र पर शादी रचाने का प्लान किया था तो इनके परिजन हैरान हो गए थे। इनके परिजनों ने इन्हें बहुत समझाया लेकिन निखिल यूनिका मानने को तैयार नहीं थे। इसके बाद परिजन भी बच्चों की खुशी में तैयार हो गए। शादी कराई


समुद्र में शादी की विशेष तैयारियां की गईं। विवाह आयोजित करने वाले बॉन्ड सफारी के प्रबंधकों ने सुरक्षा की नजर से विशेष व्यवस्था की थी। समुद्र के भीतर एक छोटा सा पोडियम बनाया गया था। इस दौरान इन निखिल और कनिका काफी सहूलियत से समुद्र के अंदर गए। फिर इन दोनों ने खुशी-खुशी समुद्र के भीतर एक दूसरे को अंगूठी पहनाई। इसके बाद आगे की रस्मों को निभाते हुए सीपियों से बनी माला पहनाई। इतना ही नहीं अंदर ही विधिविधान से इन दोनों की शादी कराई गई। पहली शादी

जहां पर दोनों ने एक दूजे का जीवन भर साथ देने के वादे किए। इस शादी में शरीक हुए दोनों के रिश्तेदार काफी खुश थे। उनका कहना था कि यह भारत की समुद्र के अंदर की पहली शादी है। अभी तक समुद्र तट पर तो बहुत शादियां हुई हैं, लेकिन समुद्र के अंदर की यह पहली शादी है। वहीं निखिल पवार और यूनिका पोगरन भी एक दूसरे के साथ काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग इस अनोखी शादी के बारे में पढ़कर हैरान हो रहे हैं।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Shweta Mishra