नवरात्र आए हैं तो डाडिया की मस्ती भी छायेगी और मस्ती करनी हो तो थिरकने के लिए बॉलीवुड सांग्स से ज्यादा बेहतर विकल्प कोई हो ही नहीं सकता। तो आइए हम चखाते हैं बीते कुछ सालों के ऐसे हिट नवरात्री डांडिया सांग्स का मजा जो फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' तक चला आया है।

'प्रेम रतन धन पायो' की "प्रेमलीला": इस दीवाली रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' के सांग "प्रेमलीला" के हिट होने का एक खास कारण ये भी है कि आज कल नवरात्र चल रहे हैं और ये एक परफेक्ट डांडिया सांग है। इस गाने को फिल्माया भी दशहरे के मौके पर ही गया है।
'रामलीला' में "नगाड़े संग ढोल बाजे": संजय लीला भंसाली का गुजरात प्रेम और डांडिया के लिए झुकाव जग जाहिर है उनकी दो सबसे बड़ी हिट फिल्मों का बैकग्राउंड गुजरात का ही रहा है और उसमें एक नवरात्र स्पेशल गाना तो जरूर होता है। ऐसा ही एक गाना है उनकी फिल्म 'गोलियों की रासलीला: रामलीला' का गाना "नगाडे संग ढोल बाजे"।
'काई पे छे' का "शुभारंभ": जाने अनजाने गुजरात का कनेक्शन डांडिया से जुड़ ही जाता है और डांडिया का रिश्ता नवरात्र से होता ही है। तो एक और कामयाब फिल्म 'काई पो छे' भी गुजरात में ही बुनी गई है और उसमें नवरात्र और डांडिया भी हैं इसीलिए उसमें नवरात्र स्पेशल गाना "हे शुभारंभ" भी है।
"ढोल बाजे" को भी 'हम दिल दे चुके सनम': जी बिलकुल फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के रिलीज होते ही सबने इसके सांग "ढोल बाजे" को दिल दे दिया था और तब से लेकर अब तक हर डांडिया उत्सव में ये गाना ना बजे ऐसा हो नहीं सकता क्योंकि इसके बिना नवरात्र अधूरे लगते हैं।
"निबुड़ा निबुड़ा": संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' तो आधारित ही संगीत से जुड़े एक परिवार की जिंदगी पर थी। ये परिवार भी गुजरात का ही था तो इसमें एक नहीं दो दो गाने नवरात्र के लिए खास थे क्योंकि दोनों पर होता है जम कर डांडिया। ये दूसरा गाना है "निबुड़ा निबुड़ा" जो ऐश्वर्या रॉय पर फिल्माया गया है। 

"डिस्को डांडिया": अब भई डांडिया परंपरागत है और डिस्को मार्डन डांस पर दोनों को मिला कर नवरात्र स्पेशल डांडिया बना फिल्म 'लव लव लव' के गाने "डिस्को डांडिया" में। इस गाने को आमिर खान और जूही चावला पर फिल्मा या गया है। फिल्म तो कुछ खास नहीं चली पर ये गाना तब से अब तक हिट है।
सबसे बड़े नामों साथ बना गाना "सबसे बड़ा तेरा नाम": बॉलीवुड की सबसे हिट जोड़ी पर फिल्माया गया फिल्म 'सुहाग' का नवरात्र स्पेशल गाना "सबसे बड़ा तेरा नाम"। इस गाने में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री रेखा की जोड़ी डांडिया करती नजर आयी।
"ओ रे गोरी": फिल्म 'आप मुझे अच्छे् लगने लगे' में ऋतिक रोशन और अमिषा पटेल पर फिल्माया गया गाना "ओ रे गोरी" भी ऐसा एक गाना जो एक नाकामयाब फिल्म का कामयाब गाना बन गया। डांडिया में गाये जाने वाले गानों की लिस्ट का ये एक फेवरेट सांग है।
"परी हूं मैं": सुनीता रॉव का गाया हुआ गाना "परी हूं मैं" यूं तो किसी फिल्म का नहीं बल्कि उनके एल्बम 'धुन' का है। लेकिन ये उस दौर का गाना है जब नॉन फिल्मी  एल्बम्स के गाने खासे पापुलर हो रहे थे और बॉलीवुड सांग्स को टफ कंपटीशन दे रहे थे।

 

inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Molly Seth