कंपल्सरी सब्जेक्ट के साथ आप्शन रिजल्ट बेहतर बनाने में मदद

मॉर्कशीट पर पांच सब्जेक्ट ही मेंशन किये जाएंगे

prayagraj@inext.co.in

कारोना वायरस संकट के चलते सेशन की शुरुआत में ही झटका खाने वाले 9वीं और 10वीं के छात्रों को सीबीएसई आप्शन देने जा रहा है। अब 9वीं और 10वीं स्टूडेंट्स अनिवार्य और आप्शनल सब्जेक्ट के रूप में कुल दस सब्जेक्ट्स की पढ़ाई करेंगे। परीक्षा भी उनकी इन सभी सब्जेक्ट्स में होगी। मार्कशीट पर कुल पांच सब्जेक्ट्स ही मेंशन किये जायेंगे। आप्शन सब्जेक्ट छात्रों का रिजल्ट बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगे।

ग्रुप में बांटे गए हैं सब्जेक्ट

सीबीएसई ने इसी साल से नई व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है

स्टूडेंट्स को सब्जेक्ट के अब तीन ग्रुप उपलब्ध होंगे

कंपल्सरी सब्जेक्ट में साइंस, मैथ्स और सोशल साइंस के साथ ही लैंग्वेज सब्जेक्ट होंगे

ग्रुप बी में आप्शनल स्किल्ड सब्जेक्ट होंगे

ग्रुप सी में आर्ट एजूकेशन, हेल्थ एंड फिजिकल एजूकेशन और वर्क एक्सपीरियंस होंगे

सब्जेक्ट कर सकेंगे रीप्लेस

एमपीवीएम की प्रिंसिपल सुष्मिता कानूनगो बताती हैं कि नई व्यवस्था के तहत कोई स्टूडेंट कंप्लसरी सब्जेक्ट में फेल होता है। तो वह स्किल सब्जेक्ट से उसे रिप्लेस कर सकता है। इसके लिए छात्र को 9वीं में रजिस्ट्रेशन फार्म फिल करते समय एनएसक्यूएफ का आप्शन भरना होगा। उनका कहना है कि फिजिकल एजुकेशन और वर्क एक्सपीरियंस सब्जेक्ट पहले से था। इस सब्जेक्ट में स्कूल इंटरनल असेसमेंट करता है और स्कोर कार्ड बोर्ड को भेज देता है। बोर्ड इसे छात्र के रिजल्ट में शामिल कर देता है। इसके साथ ही स्टूडेंट्स के पास हिंदी, इंग्लिश लैग्वेज के साथ ही किसी अन्य लैग्वेज लेने का आप्शन भी दिया गया है। कम्प्लसरी सब्जेक्ट में शामिल लैग्वेज सब्जेक्ट से इसको रिप्लेस नहीं किया जा सकता है।

Posted By: Inextlive