गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़ जाने वाले पैसेंजर्स को होगी अधिक दिक्कत

जंघई-सरायकंसराय-सुरियावां स्टेशन के बीच इंटरलॉकिंग वर्क के कारण लिया गया है निर्णय


allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: भीषण गर्मी में ट्रेनों की लेट लतीफी और सीट न मिलने से पैसेंजर्स पहले ही परेशान थे। फिर भी सीट मिले न मिले, समय से थोड़ा लेट ही सही सफर तो कर रहे थे। रेलवे ने इस पर भी ब्रेक लगा दिया। लगभग दस दिन के लिए गोरखपुर, वाराणसी, जौनपुर के साथ ही आजमगढ़ व गाजीपुर जाने वाले पैसेंजर्स की भी समस्या बढ़ गई है। क्योंकि जंघई-वाराणसी सेक्शन के दोहरीकरण व इंटरलॉकिंग वर्क के कारण दस दिन के लिए नौ जोड़ी ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। इसमें सारनाथ, गोदान व बुंदेलखंड एक्सप्रेस समेत नौ जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। प्रयाग से जौनपुर, इलाहाबाद से जौनपुर और प्रयाग से गाजीपुर सिटी जाने वाली पैसेंजर भी निरस्त की गई है।


इंटरलॉकिंग वर्क के लिए नौ जोड़ी ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। चार जून के बाद ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर चलेंगी। इंटरलाकिंग से परिचालन व्यवस्था और बेहतर हो जाएगी.

अशोक कुमार

पीआरओ, उत्तर रेलवे

वाराणसी मंडल

इन ट्रेनों को किया गया है कैंसिल

11054 आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 01 जून तक

11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस 30 मई तक

11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्स 27, 28, 30 मई व 01 जून कके

11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्स 29, 30 मई व 01, 03 जून को

11059 एलटीटी-छपरा गोदान एक्स 26, 29, 31 मई

11060 छपरा-एलटीटी गोदान एक्स 28, 31 मई व 02 जून को

15017 एलटीटी-गोरखपुर एक्स 28 मई से 04 जून तक

15018 गोरखपुर-एलटीटी एक्स 26 मई से 02 जून तक

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 27 मई से 02 जून तक

15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 28 मई से 03 जून तक

11107 ग्वालियर-वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस 28 मई से 01 जून तक

11108 वाराणसी-ग्वालियर बुंदेलखंड एक्स 29 मई से 02 जून तक

54375-54376 प्रयाग-जौनपुर पैसेंजर 28 मई से 02 जून तक

54107-54108 इलाहाबाद-जौनपुर पैसेंजर 28 मई से 02 जून तक

75115-75116 गाजीपुर सिटी-प्रयाग पैसेंजर 29 मई से 01 जून तक

Posted By: Inextlive