PATNA: सूबे में नौवीं की परीक्षा को लेकर सारा कन्फ्यूजन खत्म हो गया है। नौंवी की परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति लेगी। गुरुवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने साफ कर दिया कि नौवीं की परीक्षा सात से नौ जून के बीच ली जाएगी। परीक्षा के दस दिनों के बाद रिजल्ट वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे। बैठक में शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष के अलावा कई पदाधिकारी मौजूद थे।

डॉ। अशोक चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान से राज्य में नौवीं में पढ़ने वाले छात्रों की संख्या विद्यालय के हिसाब से प्राप्त कर ली गई है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के स्तर पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं परीक्षा फार्म आदि प्राप्त करने के लिए निजी संस्था का चयन होने के बाद विद्यालयों एवं छात्रों को ऑनलाइन आवेदन के लिए सूचना दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि के क्भ् दिनों के अंदर जिला शिक्षा अधिकारी 9वीं की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूलों को प्रवेश पत्र, केंद्र की अनुसार उपस्थिति रजिस्टर तथा अन्य सामग्रियां स्कूलों को मुहैया कराएंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। डॉ। चौधरी ने कहा कि उनके स्तर पर सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे परीक्षा के सफल संचालन के लिए अपने स्तर पर जिलों को सहयोग प्रदान करेंगे। इस परीक्षा का उद्देश्य यह है कि विद्यार्थी कक्षा दस की परीक्षा के लिए तैयार रहें। नौवीं के परीक्षाफल के आधार पर ही विद्यालयों की ग्रेंडिंग करने का परामर्श मंत्री ने दिया है।

Posted By: Inextlive