- पांच अप्रैल तक फॉर्म ने भरने पर अगले सत्र में नहीं दिया जाएगा प्रवेश

DEHRADUN: उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स पांच अप्रैल तक विवि में प्रवेश के लिए फार्म भर सकते हैं. जिन स्टूडेंट्स ने दिसंबर 2018 में परीक्षा दी है वे पांच अप्रैल तक विवि में प्रवेश ले लें. इसके बाद अगले सत्र में प्रवेश नहीं दिए जाएंगे.

पांच अप्रैल तक भरें फॉर्म

उत्तराखंड मुक्त विवि ने उन सभी स्टूडेंट्स को निर्देशित किया है, जिनकी दिसंबर में वार्षिक परीक्षाएं संपन्न हुई. ऐसे स्टूडेंट्स पांच अप्रैल तक अपने अध्ययन केंद्रों पर जाकर या ऑनलाइन प्रवेश फार्म भर सकते हैं. विवि के प्रवेश प्रभारी डॉ. एमएम जोशी ने बताया कि यदि कोई स्टूडेंट पांच अप्रैल तक प्रवेश नहीं ले पाता है तो उसे इस सत्र के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा, जिससे उसका सत्र पीछे चला जाएगा. इसलिए स्टूडेंट्स निर्धारित तिथि तक हर हाल में प्रवेश लें. उन्होंने कहा कि जून में विवि की परीक्षाएं संपन्न होंगी. इस दौरान स्टूडेंट्स को सत्रीय कार्य भी जमा करने होंगे. विवि की ओर से स्टूडेंट्स को पुस्तकें (अध्ययन सामग्री) भी भेजनी होंगी, यह सब तभी संभव होगा, जब स्टूडेंट्स समय पर प्रवेश लें. उन्होंने सभी अध्ययन केंद्र समन्वयकों से भी कहा कि वह भी पांच अप्रैल तक हर हाल में सभी प्रवेश फॉर्मो को जमा कर दें.

Posted By: Ravi Pal