Nipah Virus Alert : केरल में निपाह वायरस का खतरा मंंडरा रहा है। सोमवार को कोझिकोड जिले में कथित ताैर पर दो लोगों की मौत के बाद निपाह वायरस से संबंधित अलर्ट जारी कर दिया है। जानें कैसे फैलता है यह वायरस...


तिरुवनंतपुरम (आईएएनएस)। Nipah Virus Alert : केरल के कोझिकोड में कथित तौर पर निपाह वायरस से संक्रमित होने के बाद दो लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे मौतों के कारणों की जांच कर रहा है और नतीजों का इंतजार है। इस बीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज राज्य विधानसभा का सत्र चलने के बावजूद मंगलवार को कोझिकोड पहुंचीं। इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि कोझिकोड वायरस के लिए अलर्ट पर है और सभी प्रोटोकॉल लागू हैं और आवश्यकता पड़ने पर और भी लागू किए जाएंगे। हम पांच नमूनों के नतीजे आने का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि शुरुआत में जब कोई मौत हुई थी, तो इसे अन्य कारणों से हुई नेचुरल मौत के रूप में देखा गया था।

जानवरों से मनुष्यों में तेजी से फैलता
हालांकि उसके कुछ दिन बाद ही मृत व्यक्ति के नौ वर्षीय बेटे को बुखार हो गया और एक अन्य संपर्क को भी बुखार के कारण भर्ती कराया गया है। जब हिस्ट्री खंगाली गई तो अधिकारियों को कुछ संदेह हुआ। इसलिए हम अब रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान संदिग्ध मामला उस स्थान से लगभग 15 किमी दूर दर्ज किया गया था जहां दक्षिणी भारत में निपाह वायरस का प्रारंभिक प्रकोप पहली बार मई 2018 में कोझिकोड में और फिर 2021 में पहचाना गया था। निपाह वायरस संक्रमण मूल रूप से एक जूनोटिक बीमारी है और यह जानवरों से मनुष्यों में तेजी से फैलता है। इसके अलावा इसके दूषित भोजन या संपर्क के माध्यम से भी फैलने की आशंका रहती है। इसमें पीड़ित व्यक्ति को तेज बुखार और सिरदर्द की शिकायत रहती है।

Posted By: Shweta Mishra