स्वच्छ भारत मिशन के तहत चलाया अभियान

स्वयंसेवकों ने प्लेटफॉर्म से लेकर सीढ़ी तक साफ की

ALLAHABAD: प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को इलाहाबाद जंक्शन पर संत निरंकारी मंडल की ओर से वृहद सफाई अभियान चलाया गया। निरंकारी भक्तों ने पूरे जंक्शन को चमकाया गया। अभियान में बड़ी संख्या में स्वयं सेवकों ने हिस्सा लिया और पूरी तन्मयता से सफाई अभियान को अंजाम तक पहुंचाया। उन्होंने जंक्शन के प्लेटफार्म और आसपास गंदगी फैलाने वालों से ऐसा न करने का आग्रह भी किया।

सर्कुलेटिंग एरिया में भी हुई सफाई

अभियान के तहत निरंकारी भक्तों ने सभी प्लेटफार्मो, सर्कुलेटिंग एरिया, हाल, वेटिंग हाल, टिकट काउण्टर के आस-पास फर्श, दीवार व शेडों की सफाई की। फर्श व दीवारों पर पड़े दाग-धब्बों को झाड़ू व पोछा से रगड़-रगड़ कर साफ किया गया। जगह-जगह पड़े कूड़े को उठा कर हटाया गया। सीढि़यों पर जमी गंदगी को झाड़ू व पोछा लगाकर साफ किया गया। सफाई अभियान का नेतृत्व जोनल इंचार्ज अशोक कुमार सचदेव ने किया। इस अवसर पर रेलवे के सहायक वाणिज्य प्रबंधक एसके श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक राजाराम राजपूत, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक रमेश कुमार राय, सेवादल के क्षेत्रीय संचालक रोशन लाल भाटिया, त्रिलोकीनाथ आदि मौजूद रहे। उन्होंने निरंकारी मिशन के इस प्रयास को बेहतरीन बताया और कहा कि इससे तमाम दूसरे लोग भी प्रेरित होंगे।

Posted By: Inextlive