दिल्ली की एक अदालत ने निर्भया मामले में दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी कर दिया है। 3 मार्च को सुबह छह बजे चारों दोषियों को फांसी दी जाएगी।

नई दिल्ली (पीटीआई)दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को निर्भया सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में चारों दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंटों जारी कर दी है। अदालत ने कहा कि सभी दोषियों को 3 मार्च को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र राणा ने मृत्युदंड के दोषियों - मुकेश कुमार सिंह (32), पवन गुप्ता (25), विनय कुमार शर्मा (26) और अक्षय कुमार (31) के खिलाफ नए वारंट जारी किए। अदालत निर्भया के माता-पिता और दिल्ली सरकार की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी और सभी दलीलों को सुनने के बाद दोषियों के खिलाफ डेथ वारंट जारी किया। सुनवाई के दौरान दोषी मुकेश कुमार सिंह ने अदालत से कहा कि वह वृंदा ग्रोवर को अब अपना वकील नहीं रखना रखना चाहता है। इसके बाद अदालत ने मुकेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए अधिवक्ता रवि काजी को नियुक्त किया। वहीं, सुनवाई के दौरान अदालत को यह भी सूचित किया गया कि एक और मौत की सजा पाने वाला दोषी विनय शर्मा तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर है।

दोषी विनय के लिए वकील ने दी अदालत में दलील

विनय के वकील ने अदालत को बताया कि दोषी पर जेल में हमला किया गया है और उसके सिर में चोटें आई हैं। वह भारी मानसिक बीमारी से पीड़ित है, इसलिए उसे मौत की सजा नहीं दी जा सकती है। इसके बाद अदालत ने तिहाड़ जेल अधीक्षक को कानून के अनुसार विनय की उचित देखभाल करने का निर्देश दिया। एक अन्य दोषी पवन गुप्ता के वकील ने अदालत को बताया कि वह मौत की सजा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के समक्ष क्यूरेटिव याचिका और राष्ट्रपति के सामने दया याचिका रखना चाहते हैं। गुप्ता उन चार दोषियों में से एक है जिसने अभी तक क्यूरेटिव पिटीशन दायर नहीं की है। उसके पास दया याचिका दायर करने का विकल्प भी है।

Posted By: Mukul Kumar