निर्भया के दोषियों के इंटरव्यू को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। इसके लिए तिहाड़ जेल को एक दिन का समय दिया गया है।

नई दिल्ली (पीटीआई)निर्भया मामले में दोषियों के इंटरव्यू को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा है। इन दोषियों को 2012 निर्भया मामले में सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के जुर्म में फांसी मिली हुई है। याची इन दोषियों के इंटरव्यू के लिए हाईकोर्ट से इजाजत चाहते हैं।

चारों दोषियों का चाहते हैं इंटरव्यू

जस्टिस नवीन चावला ने तिहाड़ जेल प्रशासन को बृहस्पतिवार तक अपना जवाब देने के लिए कहा है। याचीकाकर्ता मीडिया हाउस चारों दोषियों मुकेश कुमार सिंह (32), पवन कुमार गुप्ता (25), विनय शर्मा (26) और अक्षय कुमार सिंह (31) का इंटरव्यू लेना चाहता है। इन सभी को 20 मार्च को फांसी पर लटकाया जाना है।

कोर्ट ने कहा था दोषियों को न करें महिमा मंडित

कोर्ट ने 5 मार्च को मीडिया हाउस से कहा था कि वह दोषियों का महिमा मंडन न करे। कोर्ट ने कहा था कि इन्होंने सिस्टम का मजाक बना कर रख दिया है, कृपया ऐसे लोगों का हौसला न बढ़ाएं। मीडिया हाउस ने अपनी याचिका में तिहाड़ जेल के फैसले को दिल्ली चुनौती दी है। तिहाड़ जेल ने उनकी उस अर्जी को खारिज कर दिया था।

तिहाड़ ने 17 फरवरी को खारिज की थी अर्जी

इसमें उन्होंने फांसी का इंतजार कर रहे दोषियों के इंटरव्यू की इजाजत मांगी थी। अर्जी में कहा गया था कि इंटरव्यू का उद्देश्य ऐसे अपराधों को भविष्य में हतोत्साहित करना है। 25 फरवरी को जेल प्रशासन को इंटरव्यू के लिए अर्जी दी गई थी जिसे उसने 27 फरवरी को खारिज कर दिया था।

Posted By: Satyendra Kumar Singh