पिछले हफ्ते शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्में 'मुक्काबाज' 'कलाकंदी' और '1921' रिलीज हुई हैं। तीनों फिल्मों की स्टोरी एक दूसरे से बिलकुल है इसलिए दर्शक इन्हें पसंद भी कर रहे हैं। अब कल यानी शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो नई फिल्में रिलीज होंगी मजे की बात ये है कि दोनों ही फिल्मों की स्टोरी काफी हद तक एक ही पैटर्न पर आधारित है। इसमें देखने वाली बात ये होगी कि दर्शकों को सबसे अधिक कौन सी फिल्म पसंद आती है।

कल दो फ़िल्में होंगी रिलीज
दरअसल, कल यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर दो फ़िल्में 'निर्दोष' और 'वोदका डायरीज' रिलीज होने वाली है। बता दें कि दोनों फिल्मों का बजट कुछ ज्यादा नहीं है और दोनों में ही कोई बड़ा एक्टर नही है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि दोनों फिल्मों में लगभग एक जैसी ही कहानी है। ऐसे में दर्शकों को फिल्मों का चयन करने में बहुत कन्फ्यूजन होने वाला है। खैर, बहरहाल दोनों फिल्मों की कहानी पर एक नजर डालते हैं।
वोदका डायरीज की काहनी
अगर फिल्म 'वोदका डायरीज' के बारे में बात करें तो इसमें के के मेनन और मंदिर बेदी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में अश्विनी नाम का एक पुलिस ऑफिसर मनाली में रात में हुए हत्या को विभिन्न तरीकों से सुलझाता है। मुख्यतः इस फिल्म में दर्शकों को सस्पेंस का तड़का देखने को मिलेगा। बता दें कि इस फिल्म को कुशल श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है और इसमें मंदिरा ने पुलिस ऑफिस की पत्नी का किरदार निभाया है।


निर्दोष की कहानी
फिल्म 'निर्दोष' में भी दर्शकों को सस्पेंस वाली कहानी ही देखने को मिलेगी। इस फिल्म में अरबाज खान जांच अधिकारी के रूप में एक हत्या के मामले को सुलझाते हैं। अगर आपने ट्रेलर पर ध्यान दिया हो तो फिल्म में हत्या के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाता है, लेकिन असल में वो गुनाहगार नहीं होता है। पूरी फिल्म उसी हत्या को सुलझाने के इर्द गिर्द घुमती है। बता दें कि इस फिल्म में अरबाज खान के साथ अश्मित पटेल, महक चहल, मुकुल देव समेत अन्य कलाकार नजर आयेंगे।

 

 


दोनों फिल्मों को लाखों में घुमना पड़ेगा
कुछ अफवाहों की मानें तो रिव्यु आने तक इन दोनों फिल्मों को एक या दो दिनों तक लाखों की ही कमाई से संतुष्ट रहना पड़ेगा। इसके बाद ही फिल्म के कलेक्शन का अनुमान लगाया जा सकता है। दोनों ही फ़िल्में सस्पेंस पर आधारित हैं, अब देखना ये है कि दर्शक बॉक्स ऑफिस पर किसे सबसे अधिक पसंद करते हैं।

 

 

Posted By: Mukul Kumar