- हरिद्वार, ऋषिकेश और देवप्रयाग के गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

- महिलाओं ने रखा निर्जल व्रत, कन्याओं को दिया दान, परिवार की सुख-समृद्धि के लिए की कामना

HARIDWAR: निर्जला एकादशी पर्व पर थर्सडे को हरिद्वार, ऋषिकेश और देवप्रयाग में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं ने सूर्य देवता को अ‌र्घ्य देकर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. श्रद्धालुओं ने मान्यता के अनुसार फल, सुराही, ठंडी वस्तुएं, खीरा, ककड़ी, खरबूज, हाथ का पंखा और गायों को चारा दान किया. हरिद्वार में जिला प्रशासन के अनुसार शाम पांच बजे तक हर की पैड़ी समेत विभिन्न गंगा घाटों पर करीब आठ लाख श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके थे.

गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

निर्जला एकादशी पर हरिद्वार, ऋषिकेश और देवप्रयाग के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं के उमड़ने का सिलसिला शुरू हो गया था. हरिद्वार में हर की पैड़ी, ब्रह्मकुंड, मालवीय द्वीप, बिड़ला घाट, गउ घाट, कुशावर्त घाट, शिव की पैड़ी और सुभाष घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर पुण्य कमाया. इस दौरान गंगा घाट हर हर गंगे के जयघोषों से गुंजायमान रहे. महिलाओं और पुरुषों ने भीषण गर्मी के बावजूद बिना अन्न और जल ग्रहण कर व्रत भी रखा. गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने पुरोहितों और पंडितों से निर्जला एकादशी की कथा भी सुनी. निर्जला एकादशी के स्नान को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. यातायात को सुचारू रखने के लिए हाईवे पर यातायात भी डायवर्ट किया गया था. पुलिस द्वारा बनाया गया ट्रैफिक प्लान कामयाब रहा और पूरे दिन कहीं भी जाम की स्थिति नहीं बनी. इधर, ऋषिकेश और देवप्रयाग में भी विभिन्न गंगा घाटों पर सुबह से देर शाम तक श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान कर परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की.

Posted By: Ravi Pal