देखो रवी हम दोनो इसी फुटपाथ से एक साथ उठे थे। आज मैं कहां पहुंच गया और तुम कहां रह गये। आज मेरे पास बिल्डिगें हैं प्रॉपार्टी है बैंक बैलेंस है बंगला है गाड़ी है तुम्‍हारे पास क्‍या है...मेरे पास मां है। दीवार फिल्‍म का ये फेमस डायलॉग तो आप को याद होगा ही जिसमें एक्‍ट्रेस निरुपा रॉय ने एक मां का किरदार निभाया था। फिल्‍म में निरूपा रॉय के दो बेटे थे। अमिताभ बच्‍चन और शशि कपूर जो अपनी मां को साथ रखने के लिये लड़ाई कर रहे थे।


प्रॉपर्टी के लिये लड़ रहे हैं भाई
निरूपा रॉय की 2004 में मौत हो गई थी और अब उनके दोनो रियल लाइफ के बेटे एक बैडरूम के लिये आपस में लड़ रहे हैं। निरूपा के दोनो बेटों किरन 45 और योगेश 57 में प्रॉपर्टी को लेकर दरार आ गई है। निरूपा रॉय ने नेपियन सी रोड मुंबई में एक मकान लिया था। निरूपा की मौत के बाद दोनो बेटों में उस अपार्टमेंट को लेकर लड़ाई शुरु हो गई। साल 2015 में जब निरूपा के पति कमल की मौत हो गई तो प्रॉपर्टी डिसप्यूट का ये मामला कोर्ट पहुंच गया। इस प्रॉपर्टी की कुल कीमत 100 करोड़ है। एक अखबार की रिपोर्ट की माने तो निरूपा के दोनो बेटे उनके बैडरूम को लेने के लिये लड़ रहे हैं। इससे पहले ही हाल, किचेन और गार्डन एरिया दोनो के बीच बट चुका है। अब दोनो उसी बैडरूप पर अपना अधिकार जता रहे हैं। निरूपा और उनके पति को टार्चर करता था बड़ा बेटा


2015 में इस मामले को लेकर निरूपा के छोटे बेटे किरन ने हाईकोर्ट का रूख किया। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बड़े भाई घर पर अपना अधिकार जता रहे हैं। उन्होंने बताया कि मां निरूपा और पिता कमल उस प्रॉपर्टी के सोल ऑनर हैं। किरन ने पिटीशन दायर कर के कहा है कि उनके भाई योगेश को उस रूम में घुसने के लिये रोक लगाई जाये। किरन ने कहा कि अपने माता पिता के आखिरी दिनो में मैं उनके साथ था। जब उन्हें योगेश और उनकी पत्नी के द्वारा टार्चर किया जाता था। मेरे पिता की बिल में जो 2004 में खुली थी मुझे नेपियन सी रोड फ्लैट का ऑनर बनाया गया है। बिल में उन्होंने मेरे भाई और उसके परिवार को भी घर में रहने की इजाजत दी है। इस कंडीशन पर वो मेरे माता पिता के बैड रूम में घुस नहीं सकते हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra