आप भी अगर जापान की इस वाहन निर्माता कंपनी निसान की गाड़‍ियों के फैन हैं या फ‍िर किसी नए अवतार में छोटी गाड़ी लेना चाहते हैं तो कंपनी से जुड़ी ये खबर आपको भी खुश्‍ा कर देगी. दरअसल बताया गया है कि निसान मोटर कंपनी की भारतीय सहायक कंपनी अगले साल एक बेहतरीन छोटी कार को लॉन्‍च करने जा रही है. इस बात की जानकारी मंगलवार को कंपनी के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने दी.

कुछ ऐसी है जानकारी
मंगलवार को कंपनी की ओर से इसकी पांच लाखवीं कार का निर्यात किया गया. याद दिला दें के 2020 तक कंपनी ने देश के वाहन बाजार में पांच फीसदी हिस्सेदारी पर काबिज होने का लक्ष्य रखा है. पांच लाखवीं कार के निर्यात के बाद निसान इंडिया के अध्यक्ष गिलॉम सिकर्ड ने यह जानकारी दी कि निसान 2016 में एक छोटी कार को लॉन्च किया जाएगा.
रेनॉल्ट के प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी छोटी कार
इसके साथ ही एक खबर ये भी है कि यह कंपनी अपने दत्सन ब्रांड के अंतर्गत अभी दो (दत्सन गो और दत्सन गो प्लस) मॉडल को बेच रही है. फिलहाल कंपनी की ओर जल्द लॉन्च होने वाली छोटी कार के बारे में जानकारी देते हुए सीकर्ड ने बताया कि यह कार भी उसी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जाएगी जिस प्लेटफॉर्म पर उसकी फ्रांसीसी साझेदार रेनॉल्ट ने रेनॉल्ट क्विड को लॉन्च किया था.
दत्सन ब्रांड के तहत किया जाएगा पेश
उन्होंने यह भी बताया कि इस नए मॉडल को दत्सन ब्रांड के तहत पेश किया जाएगा. यही नहीं सिकर्ड ने यह भी बताया कि निसान मोटर इंडिया हर बार 65 फीसदी कारों को निर्यात करती है. इसको देखते हुए आने वाले समय में निर्यात व घरेलू बिक्री के बीच में पर्याप्त समानता को कायम रखने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.

Hindi News from Business News Desk    

 

Posted By: Ruchi D Sharma