नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी अगरतला के 57 स्टू्डेंट्स फेसबुक पर अपनी एक पोस्ट के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं. अब उनके ऊपर छह महीने के लिए सस्पेंशन और हॉस्टल से बाहर किए जाने की तलवार लटक रही है.


क्लास और हॉस्टल से सस्पेंशन की सजाआरएस पानुआ के नेतृत्व वाली सात मेंबर्स की डिसीप्लिनरी कमेटी ने गर्ल्स हॉस्टल की सुप्रिंटेंडेंट के बारे में फेसबुक पोस्ट करने वाले इन स्टूडेंट्स को छह महीने के लिए क्लासेज और एक साल के लिए हॉस्टल से सस्पेंड किए जाने की सजा देने की बात कही है.फेसबुक पर हॉस्टल सुप्रिंटेंडेंट को कहा हिटलरपनुआ एनआईटी अगरतला के डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर हैं. एक गार्जियन ने नाम बताने की शर्त पर बताया कि एक स्टूडडेंट ने फेसबुक पोस्ट पर हॉस्टल सुप्रिंटेंडेंट की तुलना एडॉल्फ हिटलर से की और बाकी स्टूंडेंट्स ने उसका समर्थन किया.एनआईटी का प्रतिक्रिया से इनकारस्टूडेंट्स जिन पर सस्पेंशन की तलवार लटक रही है में से ज्यासदातर गर्ल्स हैं.  एनआईटी अधिकारियों ने इस मामले में किसी भी प्रतिक्रिया से इनकार किया है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh