निठारी कांड के मुख्य आरोपी कोली की पत्नी शांति देवी बीते 21 सितंबर को उससे मिलने गाजियाबाद के डासना जेल गई थी. इस दौरान कोली ने उसे बताया कि उसे जेल में जान से मारने की कोशिश की गई थी. जेल के ही एक कर्मचारी ने दस लाख रुपए के एवज में उसे खाने में जहर देने की योजना भी बना ली थी पर जेल के दूसरे कर्मचारी के इशारे पर कोली ने उस दिन का खाना नहीं खाया था. इस वजह से उसकी जान बच गई. यह साजिश मोनिंदर सिंह पंढेर ने रची थी.

इल्जाम अपने सिर न लेने पर परिवार के लिए भी मिली धमकी
शांतिदेवी के मुताबिक, कोली ने उसे बताया कि उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. उसे धमकी दी जा रही है कि यदि उसने सारे इल्जाम अपने सिर पर नहीं लिए तो उसके परिवार की हत्या कर दी जाएगी. कोली ने अल्मोड़ा के डीएम को लेटर लिखकर मंगरूखाल गांव में रह रही अपनी पत्नी और बच्चों के जान पर खतरे की आशंका जताई थी. इसके बाद डीएम ने गांव के प्रधान से हर तीन-दिन पर उनकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया था.  
 
पुलिस ने जेल में जमकर दी हैं यातनाएं
कोली ने बताया कि उसे पंढेर ने फंसाया है. उसने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए पुलिस और कोर्ट से भीख तक मांगी, लेकिन उसकी एक न सुनी गई. पुलिस ने तीन महीने तक उसे टॉर्चर किया. उसके पैर के नाखून प्लास से निकाल दिए गए, वह तड़पता रहा. अंत में उसने हालात से हार मान ली. इसके बाद भी उसके मन में एक बार फिर उम्मीद जगी है.
जेल से छुड़ाने का पंढेर ने किया था वादा
यही नहीं कोली ने कहा पंढेर ने उससे सारे गुनाह कुबूल करने के लिए कहा था. उसने कहा था कि बरी होने के बाद वो उसे छुड़ा लेगा. उसके परिवार का भी ध्यान रखेगा. उसने उसे धोखा देकर फंसा दिया.
 
खुद अपनी पैरवी कर रहा है कोली
कोली ने पत्नी को बताया कि वह अपनी लड़ाई खुद लड़ रहा है. उसने वकील हटा दिए हैं. कोर्ट में अपनी पैरवी खुद कर रहा है. वह कानून की किताबें पढ़ रहा है. उसने न्याय के लिए राज्य से लेकर केंद्र सरकार और कई संस्थाओं को लेटर लिखा है. उसने कई प्रमुख कागजात जुटा लिए हैं. इसे वह अगली सुनवाई में अपनी पत्नी को दे सकता है. उसने परिजनों से कहा कि वह अंदर से लड़ेगा और वे उसको बाहर से सपोर्ट करें. सुरेंदर कोली का आरोप है कि उसकी सही बातें बाहर नहीं पहुंच रहीं.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma