- पांच परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जबकि कई नई को मिली हरी झंडी

- राप्ती से घाघरा के बीच चलेंगी वॉटर बोट, डीपीआर तैयार करने के दिए निर्देश

GORAKHPUR: परियोजनाओं का शिलान्यास करने गोरखपुर पहुंचे केंद्रीय सड़क, परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राप्ती नदी में भी वॉटर वे बनाने की घोषणा की। कहा कि अगली बार मैं हवाई जहाज से आउंगा तो मेरा जहाज एयरपोर्ट में नहीं बल्कि पानी में उतरेगा। गंगा में काम चल रहा है। वाराणसी, हलदिया, साईतट में रेलवे, नेशनल हाईवे के साथ वॉटर वे भी तैयार हो रहा है। रोड से सफर करने में अभी लोगों को रोड से 1.5 रुपए प्रति किमी, रेलवे से एक रुपए प्रति किमी और पानी से 20 पैसे प्रति किमी खर्च आएगा। बताया कि 7.5 हजार किमी किनारा वॉटर वे से जुड़ता है, इसलिए इसकी आपार संभावनाएं हैं।

खोली 'विकास की राह'

पिछड़ेपन और बेरोजगारी की मार झेल रहे पूर्वाचल के लोगों की प्रॉब्लम जल्द दूर हो जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन, राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को सड़कों के कायाकल्प की परियोजनाओं के शिलान्यास के साथ ही विकास के दरवाजे खोल दिए। इसमें जहां एनएच-29 को फोरलेन बनाने के काम के साथ ही बाईपास रोड के फोरलेन का शिलान्यास हुआ। इतना ही नहीं गोरखपुर से बहने वाली राप्ती नदी में वॉटर वे बनाने के लिए नितिन गडकरी ने संबंधित अधिकारियों से डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive