केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हाल ही में एक कार्यशाला के दौरान सबके सामने अपना यूरीन फॉर्मूला पेश किया. इसके बाद से ट्विटर पर गडकरी का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.

गडकरी का यूरीन फॉर्मूला
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सूखे की रोकथाम के उपायों पर चर्चा करने के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में अपने यूरीन फॉर्मूले को दुनिया के सामने रख दिया. गडकरी ने कहा कि यह बताने में काफी अजीब लग रहा है लेकिन वह अपनी रिसर्च को दुनिया के सामने लाना चाहते हैं. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि उन्होंने काफी दिनों तक एक 50 लीटर के टैंक में अपनी यूरीन इकठ्ठी की. इसके बाद जब टैंक भर गया तो उन्होंने अपने माली से उस पानी को पौधों में यूज करने को कहा.

जज साहब, गडकरी जी ने बिलकुल सही किया. हम सब लोगो को पेड़ पौधों पे मूत मूत का उनका डेवलपमेंट करना चाहिये. pic.twitter.com/teHniYT0FM

— Pyaar Se Mario (@SquareGas) May 4, 2015


फिर लहलहा उठे पेड़-पौधे
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस रिसर्च का परिणाम यह निकला कि जिन पौधों में यूरीन को सिंचाई के रूप में यूज किया गया वहां की पैदावार काफी अच्छी रही. ज्ञात हो कि नितिन गडकरी को सोनिया गांधी वाला बंगला मिला हुआ है. इस बंगले में करीब एक एकड़ की भूमि है. उन्होंने बताया कि सभी लोग अपनी यूरीन एक केन में एकत्र करें और पेड़ों में डालने की कोशिश करें. इसके पीछे यूरीन में यूरिया और नाइट्रोजन कंपाउंडों का होना बताया गया.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra