बिहार सरकार ने समोसा कचौड़ी और निमकी को विलासिता वाली वस्तुओं की सूची में डालकर उनकी ख़रीद पर टैक्स लगा दिया है।


राज्य सरकार अब समोसा-कचौड़ी पर भी टैक्स वसूलेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फ़ैसला लिया गया।राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि नीतीश सरकार के इस फ़ैसले ने रोटी-कपड़ा-मकान सबको महँगा कर दिया है।इसके अलावा दो हज़ार या अधिक मूल्य की साड़ियों और 500 रुपए प्रति मीटर से अधिक मूल्य के कपड़ों पर अब पांच प्रतिशत टैक्स लगेगा।सरकार ने इसके लिए बिहार मूल्यवर्धित कर नियमावली में संशोधन किया है।जानकारों का मानना है कि राज्य सरकार ने यह फ़ैसला एक अप्रैल से शराब पर लगने वाले प्रतिबंध से राजस्व को होने वाले घाटे की भरपाई के लिए किया है।
सरकार ने मध्यम और उच्च वर्ग के उपयोग की वस्तुओं मच्छर मारने की दवा, सौन्दर्य प्रसाधन, कपड़े, बिजली का सामान, कंप्यूटर, ऑटो पार्ट्स, रेत आदि पर भी टैक्स बढ़ा दिया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh