जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नितिश कुमार लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने सोमवार को उन्हें 7वीं बार बतौर बिहार के सीएम पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई।


नई दिल्ली (एएनआई)। जेडीयू चीफ के बिहार के नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रेसिडेंट जगत प्रकाश नड्डा शपथग्रहण समारोह में मौजूद रहे। बीजेपी बिहार के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी इस समारोह में मौजूद थे। इस नितिश कुमार के दो नये डिप्युटी होंगे। बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी ने भी सोमवार को पद एवं गोपनियता की शपथ ली। आरजेडी ने शपथ ग्रहण समारोह का किया बहिष्कारमुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया। आरजेडी का कहना था कि जनमत नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (एनडीए) के खिलाफ आया है। एक ट्वीट में आरजेडी ने कहा पार्टी शपथ ग्रहण समाराह का बहिष्कार करेगी। जनता ने एनडीए के खिलाफ मतदान किया है। जनमत राज्य की दिशा को बदलने के लिए था। रोजगार को लेकर जनता एनडीए के फ्राॅड से परेशान है।
रविवार को राज्यपाल से मिलकर पेश किया दावा


नितिश कुमार ने राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर बिहार में एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश किया। रविवार को राज्यपाल से मिलने के बाद सोमवार शाम 4.30 बजे कैबिनेट के शपथ ग्रहण समारोह की घोषणा की। बिहार चुनाव में एनडीए ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। एनडीए ने नितिश कुमार को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना। वे लगातार चौथी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं।

Posted By: Satyendra Kumar Singh