जानकारी है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन को अपार सफलता मिलने के बाद नीतीश कुमार अब तीसरी बार मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। इसको लेकर ऐसा भी समझा जा रहा है कि अगर आरजेडी और कांग्रेस की ओर से इस बारे में मंत्रियों की सूची देने में देर की जाती है तो आखिर में नीतीश को 20 नवंबर को छोटी कैबिनेट संग सीएम पद की शपथ दिला दी जाएगी।

ऐसी है जानकारी
इसके अलावा ये भी बताया गया है कि इस शपथ कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी आ सकते हैं। इसको लेकर जेडीयू नेता केसी त्यागी कहते हैं कि दिल्ली के सीएम को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने के लिए वह खुद दिल्ली जाएंगे। वहीं सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल का समारोह में शामिल होना भी लगभग तय है।
अरविंद केजरीवाल को दिया जाएगा न्योता
बता दें कि अरविंद केजरीवाल बिहार में चुनाव के दौरान नीतीश का समर्थन कर चुके हैं। वहीं तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि पश्िचम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए जरूरी पहुंचेंगी। यहां याद दिलाना जरूरी होगा कि ये शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
केसी त्यागी ने दी प्रतिक्रिया
उधर, दूसरी ओर बिहार चुनाव के नतीजों के सामने आने के बाद मचे घमासान व शत्रुघ्न के तेवरों पर प्रतिक्रिया देते हुए केसी त्यागी कहते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के मनोवैज्ञानिक फ्रायड हैं। भाजपा में सिर्फ कुछ ही लोगों को करीब रखा गया है। वहीं केसी त्यागी ने एफटीआईआई के छात्रों की ओर से महागठबंधन की जीत पर जश्न का दिल से स्वागत किया है। वहीं जेडीयू सूत्रों की ओर से खबर सुनने को मिली है कि नीतीश 20 नवंबर को सिर्फ अपने कोटे के मंत्रियों संग शपथ ग्रहण कर सकते हैं।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma