बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश एक फोन काॅल को लेकर इन दिनों चर्चा में है। उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख को फोन कर उनकी तबियत जाना है। एेसे में तेजस्वी ने इस मामले पर सफार्इ दी है।

यह देरी से की गई  'लेट कर्टसि काॅल'
पटना (पीटीआई)। चारा घोटाला मामले में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव लगभग चार महीनों से बीमार हैं। इन दिनों  मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में उनका इलाज चल रहा है।ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब उन्हें फोन करके उनकी तबियत के बारे में पूछा। नीतीश की इस एक फोन काॅल के बाद इस राजनीति के गलियारों में लोग अपने-अपने हिसाब से कयास लगाने लगे। हालांकि इस बीच लालू प्रसाद यादव के बेटे व  पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि इसे किसी और दिशा में न लिया जाए यह महज देरी से की गई  'लेट कर्टसि काॅल' है।

हाल-चाल लेने वाले वह आखिरी राजनेता

तेजस्वी यादव ने ट्वीट में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज भी कसा। तेजस्वी ने लिखा कि लालू प्रसाद यादव का फिस्टुला का ऑपरेशन रविवार को हुआ है। नीतीश जी ने पिछले चार महीने से बीमार लालू की तबियत के बारे में अब जाना है। शायद उन्हें मालूम हुआ होगा कि बीजेपी और एनडीए के लोग अस्पताल जाकर उनका हालचाल पूछ रहे हैं, इसलिए उन्होंने भी फोन कर लिया है। मुझे लगता है कि उन्हें पता होगा कि हाल-चाल लेने वाले वह आखिरी राजनेता हैं। बता दें कि नीतीश के नेतृत्व वाले जेडीयू ने बीते साल जुलाई में आरजेडी और कांग्रेस के महागठबंधन का साथ छोड़ बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी।

लालू की सालियों के नाम जलेबी-रसगुल्ला और पान, राजद प्रमुख की ये 10 बातें कम ही लोग हैं जानते

बेल पर जेल से निकले लालू, पटना के लिए भरी उड़ान

Posted By: Shweta Mishra