जम्‍मू कश्‍मीर में उमर अब्‍दुल्‍ला के इस्‍तीफा देते ही प्रेसीडेंट रूल लगने की स्थिति साफ हो गई है. राज्‍यपाल एन एन बोहरा ने इस संबंध में गृहमंत्रालय को अनुंशंसा भेज दी है.


जम्मू-कश्मीर में प्रेसीडेंट रूलजम्मू कश्मीर में नई सरकार गठन के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. इसी बीच नेशनल कॉंफ्रेस लीडर उमर अब्दुल्ला ने केयरटेकर चीफ मिनिस्टर के पद से इस्तीफा देने की बात कहकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की स्थिति पैदा कर दी है. उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर राज्यपाल एन एन वोहरा ने गृह मंत्रालय को राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने के लिए अपनी अनुशंसा भेज दी है. वोहरा ने होम मिनिस्ट्री ऑफिशियल्स से मुलाकात करके उमर अब्दुल्ला का एक पत्र सौंपा है. सूत्रों के अनुसार, इस पत्र में अब्दुल्ला ने लिखा है कि वह केयरटेकर चीफ मिनिस्टर के पद से इस्तीफा देना चाहते हैं. इसके साथ उमर अब्दुल्ला केयर टेकर सीएम रहते हुए बाढ़ पीढ़ितों और पाक गोलिबारी में प्रभावित लोगों के लिए कुछ भी ना कर पाने की वजह से आहत हैं. लाजमी है राष्ट्रपति शासन लगना
जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर नजर रखने वाले गृहमंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि फिलहाल राज्य में जारी राजनीतिक गतिरोध खत्म होने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. ऐसे में मौजूदा विधानसभा का सत्र खत्म होने के बाद राज्यपाल शासन होना लाजमी है, लेकिन इस दौरान नई विधानसभा को निलंबित रखकर राजनीतिक दलों को सरकार बनाने का मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार गठन में गृहमंत्रालय की कोई भूमिका नहीं है, लेकिन राज्य प्रशासन को सुचारू रूप से चलाने के लिए संवैधानिक और कानूनी प्रावधानों के अनुरूप उचित फैसला लिया जाएगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra