- तीस जून रखी गई थी आधार कार्ड बनाने की अंतिम तिथि

- शासन ने आधार कार्ड बनाने की तिथि बढ़ाने के नहीं मिले निर्देश

DEHRADUN: जिला पूर्ति विभाग द्वारा आज से आधार कार्डो को नहीं बनाया जायेगा। आधार कार्ड बनाने की अंतिम तिथि तीस जून तक रखी गयी थी। जिला पूर्ति विभाग के मुताबिक जो राशन कार्ड धारक छूट गये हैं, उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ेगा। विभाग के अनुसार शासन द्वारा अभी तक इसके लिए तिथि बढ़ाने के निर्देश भी नहीं दिये गये हैं।

जिले में बनने थे म्7 हजार आधार कार्ड

सरकार की ओर से छूटे आधार धारकों को आधार कार्ड बनाने के लिए एक माह का समय दिया गया था। इसके लिए बकायदा जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कैंप भी लगाये गये थे। माह के अंतिम सप्ताह तक साठ हजार आधार कार्डो को लिंक किया गया है। बचे आधार को तीस जून तक लिंक किया जाना था। निर्धारित तिथि समाप्त होने पर कैंप लगाने भी बंद कर दिए गए हैं। हालांकि, पहली जुलाई को कैंप में बने आधार कार्डो को लिंक किया जायेगा।

आधार कार्ड को बनाने की तीस जून अंतिम तिथि थी। जो लोग छूट गये हैं, अब उनके आधार लिंक नहीं हो पाएंगे। यदि शासन से तिथि बढ़ाने की बात की जाती है, तो छूटे आधार तभी लिंक हो पाएंगे।

पीएस पांगती, डीएसओ।

Posted By: Inextlive