-स्टेट के पांच सांसद में से नहीं मिली किसी को भी जगह

-खंडूडी को कैबिनेट में जगह मिलने की थी उम्मीद

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : मंडे का अहम दिन जहां देश ही नहीं बल्कि, पूरी दुनिया के लोग भारत के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह देख रहे थे, वहीं उत्तराखंड भाजपा कुछ मायूस दिखे। आश्चर्यजनक रूप से नरेंद्र मोदी के कैबिनेट में राज्य के किसी भी सांसद को जगह नहीं मिल सकी। जबकि, ये तय माना जा रहा था कि कम से कम पौड़ी संासद भुवन चंद्र खंडूडी नमो की टीम में जरूर शामिल होंगे। पार्टी इसे लेकर खासी उत्साहित भी थी।

जगह न मिलने पर निराशा

दरअसल, इस दफा लोकसभा चुनाव में स्वयं नरेंद्र मोदी ने अपनी सभा में कहा था कि उन्हें उत्तराखंड की जनता से बहुत उम्मीद हैं और विश्वास भी है कि सभी पांच सीटें बीजेपी के खाते में आएंगी। मोदी को निराशा नहीं मिली सभी सीट भाजपा ने बड़े मार्जिन से जीती। चूंकि, भुवन चंद्र खंडूड़ी को पहले भी केंद्र में कार्य करने का अनुभव था ऐसे में तय माना जा रहा था कि, वे मोदी की टीम ने जरूर शामिल होंगे। शपथ ग्रहण समारोह में जैसे-जैसे नए मंत्रियों ने शपथ लेना शुरू किया राज्यवासियों की उम्मीदें टूटती गई। फिलवक्त यही माना जा रहा है कि आगे जब कैबिनेट का विस्तार होगा तो उसमें प्रदेश के एक सांसद को तो जगह मिल ही जाएगी।

Posted By: Inextlive