अपर आयुक्त जीएसटी को एक सप्ताह के भीतर अभियान चलाने के निर्देश

ALLAHABAD: जीएसटी लागू होने के बाद आम उपभोग की वस्तुओं को सही और वास्तविक मूल्य पर बेचने के लिए निर्देश कमिश्नर ने दिए हैं। उन्होंने अपर आयुक्त जीएसटी को शुक्रवार को निर्देश दिया किया जिन वस्तुओं की दरें जीएसटी लागू होने के बाद कम हो गई हैं उन्हें उतने ही रेट में विक्रय किया जाए। साथ ही उपभोक्ताओं को घटे हुए रेट की पूरी जानकारी दी जाए। साथ ही जिन वस्तुओं की दरें अधिक हो गई हैं उन्हें निर्धारित दर पर बेचा जाए। बढ़ी कीमत के नाम पर उपभोक्ताओं की लूटखोरी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी। इस पर अधिकारी सजग होकर ध्यान दें।

ऐसे व्यापारियों पर हो कार्रवाई

कमिश्नर ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अभियान चलाकर जनता और दुकानदारों को जागरुक किया जाए। अगर कोई निर्धारित मूल्य से अधिक बिक्री करते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने भ्रम फैलाकर अधिक दाम पर वस्तुएं बेचने की सूचना पर नाराजगी जताई है। कहा कि अनाज और दूध से बनी वस्तुओं की कीमत जीएसटी लागू होने के बाद घट गई हैं। लेकिन पुराने रेट पर बेचने की शिकायत लगातार मिल रही है। जनता को आवश्यक उपभोग की वस्तुओं एवं दवाओं की उपलब्धता निरंतर सुनिश्चित कराई जाए। कमिश्नर ने इस स्थिति पर तत्काल नियंत्रण स्थापित करने का निर्देश देते हुए अधिकारियों से कहा कि जल्द ही अविलंब समाचार और विज्ञापनों के माध्यम से जनता को जागरुक बनाया जाए। शिकायतों के मामलों में विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Posted By: Inextlive