डीएम के सामने किसानों ने रोया दुखड़ा, अधिकारी ने जताई नाराजगी

ALLAHABAD: जल जाने के बाद बिजली विभाग के कर्मचारी बिना पैसे लिए ट्रांसफारमर नही बदलते। पैसे न दो तो महीनों खराब पड़ा रहता है। किसानों ने बुधवार को यह शिकायत डीएम सुहास एलवाई से दर्ज कराई। वह संगम सभागार में किसान दिवस में हिस्सा ले रहे थे। उनकी इस शिकायत पर डीएम ने गंभीरता से जांच करने के आदेश दिए। कहा कि 15 दिनों के भीतर सिस्टम में बदलाव न दिखाई पड़े तो इसकी शिकायत मुझसे करें।

घर-घर पहुंचेगी बिजली

डीएम ने कहा कि सौभाग्य योजना के अंतर्गत दिसंबर 2018 तक प्रत्येक घर में बिजली पहुंच जाएगी। कैंप लगाकर मीटर और किट दी जाएगी। बताया कि आने वाले 03 महीनों में 1.26 लाख खंभे लगाए जाएंगे। लघु सिंचाई विभाग द्वारा कुओं की खोदाई मानक के अनुसार न कराने की शिकायत किसानों ने दर्ज कराई है।

Posted By: Inextlive