सलमान खान के बारे में फेमस है कि वे जरूरतमंद लोगों की हेल्प करने के लिए हमेशा रेडी रहते हैं लेकिन अब उन्होंने क्लियर कर दिया है कि वे उन्हें भाई करने वाली गर्ल्सं को बिलकुल पसंद नहीं करेंगे.


सलमान ने अपनी एनजीओ बीइंग हृयूमन और फोर्टिस फाउंडेशन के साथ मिल कर सीरियस हार्ट प्राब्लम्स फेस कर रहे बच्चों के लिए लिटिल हार्टस के नाम से एक प्रोग्राम को हाल ही में अनवेल किया. साथ ही सलमान ने बताया कि वे कुछ हॉस्पिट्ल्स में अपने मर्चेंटाइज स्टोर्स भी खोलेंगे. इसी प्रोग्राम में उन्होंने कहा कि बेशक उन्हें चैरिटी करना पसंद है पर इसके बारे में ज्यादा बात करना वे पसंद नहीं करते. उनका मानना है कि चाहे किसी भी रीजन से करें पर जिन लोगों के पास मनी प्राब्लम नहीं है उन्हें चैरिटी करने के बारे में जरूर सोचना चाहिए. उन्होंने ये भी क्लियर किया कि जो लोग शो ऑफ करने के लिए चैरिटी करते हैं उससे भी उन्हें कोई प्राब्लम नहीं हैं क्योंकि लोगों की हेल्प होनी चाहिए चाहे वो किसी भी तरह से हो. 
इसी प्रोग्राम में सलमान खान ने अपने दिल की बात भी शेयर की, उन्होंने कहा कि वे समझ नहीं पाते कि किस तरह रिएक्ट करें जब गर्ल्स उन्हें  भाई कह कर बुलाती हैं. सलमान ने बताया कि उनकी चार सिस्टर्स हैं जिनमें से दो राखी सिस्टर्स हैं और वे उनके लिए सफीशिएंट हैं इससे ज्यादा बहनों को वे हैंडल नहीं कर सकते. उन्हें बिलकुल पसंद नहीं कि बाकी गर्ल्स उन्हें भाई कह कर बुलायें. ऐसी गर्ल्सं की वो कभी हेल्प नहीं करेंगे. पापा से मिला फिटनेस का पैशनइसी प्रोग्राम में सलमान ने मीडिया के अपनी फिटनेस के बारे में पूछने पर बताया कि उन्हें ये पैशन अपने फादर से मिला है. सलमान ने बताया कि उनके फादर फेमस स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने सिखाया था कि आफ्टर 30 ब्वॉयज को अपने लुक्स के लिए एक्ट्रा केयरफुल हो जाना चाहिए और फ्रस्टेड नहीं होना चाहिए क्योंकि वो आपके फेस पर झलक जाता है और आपकी फिटनेस को इफेक्ट करता है.

Posted By: Kushal Mishra