RANCHI: निर्भया हत्याकांड के सातवें दिन भी पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में पुलिस अब संदिग्ध युवकों का नार्को टेस्ट(लाई डिटेक्टर व ब्रेन मैपिंग)करेगी, ताकि निर्भया हत्याकांड में कुछ सुराग मिल सके। नार्को टेस्ट कोलकाता या दिल्ली में हो सकता है। पुलिस के एक वरीय अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में पुलिस को कोई खास क्लू नहीं मिला है। गुरुवार को पुलिस की एक टीम आरटीसी कॉलेज गई और वहां से सूत्र खंगालने की कोशिश की। पुलिस का मानना है कि हो सकता है कि निर्भया हत्याकांड का तार कॉलेज से जुड़ा हो। इस मामले में कई छात्रों से पूछताछ भी हो चुकी है। लेकिन, सभी ने हत्याकांड में अनभिज्ञता जताई है।

एसआईटी नए सिरे से जांच में जुटी

गौरतलब हो कि इस मामले को लेकर रांची पुलिस ने एसआईटी का गठन किया है, जबकि सीआईडी, फॉरेंसिक की टीम अपना-अपना काम कर रही है, फिर भी निर्भया का हत्यारा कौन है इस संबंध में कोई सुराग सामने नहीं आ पाया है। एसआईटी नए सिरे से मामले की जांच में जुटी है। पांच बार सर्च अभियान भी चलाया जा चुका है। लेकिन सुराग के नाम पर कोई कामयाबी नहीं मिल पाई है।

Posted By: Inextlive