Patna: आप पटना एयरपोर्ट से कम समय में अपना सफर पूरा करने की सोच रहे हैं तो गलती कर रहे हैं. जाने से पहले पता कर लें कि आप जहां जा रहे हैं वहां की फ्लाइट डायरेक्ट है कि नहीं.

 

अभी भी यहां से सीधी उड़ान नहीं
ऐसा न हो कि टाइम बचाने के लिए आप एरोप्लेन से जाएं और आपको इधर-उधर करते ट्रेन के टाइम में पहुंचना पड़े। पटना एयरपोर्ट को भले ही इंटरनेशनल लेवल का दर्जा मिल गया हो, पर अभी भी यहां से सीधी उड़ान मात्र चार शहरों के लिए है।  
दो मेट्रो सिटी से है कनेक्टेड
यहां से सिर्फ चार शहर दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ और रांची के लिए डायरेक्ट फ्लाइट है। दिल्ली और कोलकाता मेट्रो सिटी में आते हैं। इसके अलावा जिस भी शहर में आपको जाना हो, आपको टांजिट और कनेक्टिंग फ्लाइट से ही जाना होगा। एयरपोर्ट सोर्स के मुताबिक दिल्ली के लिए तो हर एयरलाइंस ने डायरेक्ट फ्लाइट दिया है, पर कोलकाता, लखनऊ और रांची के लिए एक-दो एयरलाइंस की कुछ फ्लाइट ही चल रही है।
कई सालों से डायरेक्ट कनेक्शन नहीं
देश के पुराने एयरपोर्ट में शामिल पटना एयरपोर्ट से कई सालों से एक भी शहर डायरेक्ट रूप से नहीं जुड़ा है। पैसेंजर्स को किसी भी शहर जाने के लिए इन्हीं चारों सिटी से होकर जाना पड़ता है। एयरपोर्ट सोर्स के अनुसार लास्ट सीधी उड़ान रांची के लिए कई सालों पहले शुरू हुई, जिसके बाद आज तक एक भी डायरेक्ट फ्लाइट नहीं शुरू हुई।
वाया स्टेशन पर घंटों वेटिंग
अगर कोई पैसेंजर कनेक्टिंग और ट्रांजिट रूप से कहीं जाता है, तो लगभग दुगुना टाइम लगता है। पैसेंजर को जयपुर जाना है, तो पहले उसे दिल्ली जाना होगा। वहां घंटों वेट करने के बाद जयपुर के लिए फ्लाइट ले सकता है। टांजिट से जाने में तो फिर भी थोड़ा फायदा है, पर कनेक्टिंग तो टे्रन के टाइम जैसे ही आपको आपके डेस्टिनेशन पर पहुंचाएगा. 

ऑफर तो मिले, पर जगह ही नहीं है
पटना एयरपोर्ट को कई एयरवेज के ऑफर भी मिले हैं, पर एयरपोर्ट के पास स्पेस की कमी के कारण मना कर दिया जाता है। एयरपोर्ट सोर्सेज के मुताबिक स्पाइस जेट, आकाशगंगा और स्काई एयरवेज की ओर से पटना से फ्लाईट शुरू करने का ऑफर आया, पर बेसिक रिक्वायरमेंट सही नहीं होने के कारण यहां से शुरुआत नहीं हो पाई।

Direct flight
दिल्ली के लिए
एयर इंडिया
टाइम  - 8.50 मिनट पर एराइवल और 9.30 बजे डिपार्चर
इंडिगो 
टाइम  - 11.40 मिनट पर एराइवल और 12.10 बजे डिपार्चर
जेट एयरवेज
टाइम  - 12.00 बजे एराइवल और 12.30 बजे डिपार्चर
गो एयर 
टाइम - 1.35 बजे एराइवल और 2.30 बजे डिपार्चर
कोलकाता के लिए
जेट 
टाइम  - 8.25 बजे एराइवल और 8.50 बजे डिपार्चर
इंडिगो 
टाइम - 6 बजे एराइवल और 6.30 बजे डिपार्चर
जेट
टाइम  - 7.55 बजे एराइवल और 8.15 बजे डिपार्चर
लखनऊ के लिए 
इंडिगो
टाइम  - 10.45 बजे एराइवल 11.15 बजे डिपार्चर
रांची के लिए 
एयर इंडिया 
टाइम  - 14.10 बजे एराइवल और 14.30 बजे डिपार्चर
गो एयर 
टाइम  - 10.00 बजे एराइवल और 10.30 बजे डिपार्चर
Transit
इंडिगो - पटना-मुंबई-चेन्नई
इंडिगो - पटना-लखनऊ-मुंबई
इंडिगो - पटना-कोलकाता-बेंगलुरु
एयर इंडिया - पटना-रांची-दिल्ली

यहां पर स्पेस की इतनी कमी है कि ज्यादा फ्लाइट नहीं चलाई जा सकतीं। यहां से जो भी फ्लाइट जाती है, उसकी टाइमिंग का पूरा ख्याल रखना पड़ता है। डायरेक्ट फ्लाइट को तो टाइम पर खोलना ही पड़ता है, इसलिए यहां से अभी डायरेक्ट कनेक्शन देना पॉसिबल नहीं है।
अरविंद दुबे, डायरेक्टर, पटना एयरपोर्ट 

बिहार से हर साल हजारों स्टूडेंट्स कंट्री के डिफरेंट इलाकों में पढऩे जाते हैं। मुंबई, जयपुर, भोपाल और अहमदाबाद ऐसे शहर हैं, जहां कई बिहारी स्टूडेंट्स पढऩे जाते हैं। इन शहरों तक वाया फ्लाइट पहुंचने के लिए भी इन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ती है।
पटना से मुंबई
Minimum duration : 5 hours
via Delhi
Maximum duration : 11.30 hours
via Kolkata and Banglore 

पटना से भोपाल 
Minimum duration : 8 hours
via Delhi
Maximum duration : 12 hours
via Kolkata and Mumbai 

पटना से जयपुर 
Minimum duration : 7 hours
via Delhi
Maximum duration : 11.30 hours
via Delhi 

पटना से अहमदाबाद 
Minimum duration : 12 hours
via Delhi
Maximum duration : 15 hours
via Kolkata and Coimbtore 

 

Posted By: Inextlive