उत्तर प्रदेश में करीब 33 जिले कोरोना वायरस से मुक्त हो गए हैं। वहीं 67 जिलों ने पिछले 24 घंटों में कोई नया कोविड-19 मामला दर्ज नहीं किया है। इस बात की जानकारी राज्य सरकार की ओर से दी गई है।


लखनऊ (एएनआई)। उत्तर प्रदेश सरकार में कोरोना वायरस को लेकर थोड़ी राहत दिख रही है। यहां कई जिले ऐसे हैं जहां अब कोरोना वायरस के एक भी एक्टिव केस नही हैं। सरकार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के 33 जिलों में कोविड ​​​​-19 के कोई सक्रिय मामले नहीं हैं। राज्य सरकार ने यह भी बताया कि 67 जिलों ने पिछले 24 घंटों में कोई नया कोविड-19 मामला दर्ज नहीं किया है। 33 जिले, जो कोविड-19 मुक्त हो गए हैं उनमें अलीगढ़, अमरोहा, अयोध्या, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, भदोही, चित्रकूट, चंदौली, एटा, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, सहारनपुर, शामली, सिद्धार्थ नगर और सोनभद्र शामिल हैं। यूपी में 11 नए कोविड​​​​-19 मामले और शून्य मौतें दर्ज की
राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी से कम और रिकवरी रेट 98.7 फीसदी पर आ गया है। राज्य के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, उत्तर प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में केवल 11 नए कोविड​​​​-19 मामले और शून्य मौतें दर्ज की हैं। राज्य में फिलहाल 199 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य सरकार ने 2.26 लाख सैंपल टेस्ट किए। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कुल 7.42 करोड़ परीक्षण किए गए हैं। राज्य में अब तक लगभग 7 करोड़ लोग वैक्सीन की पहली खुराक ले चुके हैं। राज्य में टीकाकरण कवरेज 8.47 करोड़ से अधिक हो गया है, जिसमें से 12 लाख लोगों को पिछले 2 घंटे में टीका लगाया गया है। वहीं देश में पिछले 24 घंटे में 34,973 नए कोरोना वायरस संक्रमण दर्ज किए। इसके अलावा 260 लोगेां की माैत हुई है।

Posted By: Shweta Mishra