सेंट्रल गवर्नमेंट ने पड़ोसी देश के साथ बायलेटरल क्रिकेट सिरीज की मंजूरी देने से किया इंकार। खेल मंत्री विजय गोयल ने कहा एक साथ नहीं चल सकते खेल और आतंकवाद।

सेंट्रल गवर्नमेंट ने सोमवार को साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह के क्रिकेट संबंध नहीं रखे जाएंगे। बीसीसीआई और पीसीबी के टॉप ऑफिशियल्स के बीच बायलेटरल सिरीज के लिए दुबई में होने वाली बैठक से पहले यूनियन स्पोट्र्स मिनिस्टर विजय गोयल ने कहा कि जब तक पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं कर देता तब तक इंडियन गवर्नमेंट बायलेटरल क्रिकेट सिरीज को फिर से शुरू करने की मंजूरी नहीं देगी।

 

आईसीसी टूर्नामेंट्स में खेलते रहेंगे
गोयल ने कहा, 'बीसीसीआई को सरकार से सलाह के बाद ही इस संबंध में कोई सुझाव या प्रस्ताव पेश करना चाहिए। जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा देता रहेगा, तब तक दोनों देशों के बीच कोई भी सिरीज संभव नहीं हो पाएगी। खेल और आतंकवाद एक साथ कभी नहीं चल सकते।Ó हालांकि आईसीसी के टूर्नामेंट्स में इंडिया और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलना जारी रखेंगी। एक जून से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी में 4 जून को इन दोनों टीमों का मुकाबला होना है। इस बारे में गोयल ने कहा, 'आईसीसी के टूर्नामेंट्स में हमारा कोई कंट्रोल नहीं है। इसलिए, दोनों देश इन टूर्नामेंट्स में एक-दूसरे के साथ खेलना जारी रखेंगे।Ó

 

5 साल से नहीं हुई सिरीज
-पिछली बार पाकिस्तान और इंडिया के बीच दिसंबर, 2012 में बायलेटरल सिरीज का आयोजन हुआ था। इस सिरीज के लिए पाकिस्तान की टीम इंडिया आई थी और दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सिरीज और दो टी-20 सिरीज खेली गईं थी।

-इंडिया ने 2007 के बाद से पाकिस्तान के साथ कोई बायलेटरल सिरीज पूरी तरह नहीं खेली है। 2007 में पाकिस्तान की टीम ने इंडिया टूर पर पांच वनडे और टेस्ट मैच खेला था।

-हाल ही में बीसीसीआई ने भी आईसीसी से अपील की है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को उसके साथ एक पूल में न शामिल करे।

 

सुर्खियों में क्यों है मामला?
-इंडिया और पाकिस्तान ने छह बायलेटरल सिरीज के आयोजन के लिए एक एमओयू साइन किया था। इसकी शुरुआत 2015 से होनी थी।

-आईसीसी के फ्यूचर टूर्स प्रोग्राम के अनुसार, इंडियन टीम को इस साल के अंत में पाकिस्तान के साथ बायलेटरल सिरीज खेलनी है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra