- चर्चित पेपर आउट मामले पर होने वाली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक फिर हुई स्थगित

- अब अगली कार्रवाई के लिए बैठक का इंतजार

GORAKHPUR : सेशन 2011-12 के चर्चित पेपर आउट प्रकरण में 30 सितंबर को होने वाली एग्जीक्यूटिव काउंसिल की बैठक आचार संहिता के कारण फिर से स्थगित हो गई है। सीबीसीआईडी की जांच में दोषी करार परीक्षा नियंत्रक समेत आठ कर्मचारियों पर कार्रवाई को लेकर 24 सितंबर को मीटिंग की जानी थी। इसके बाद मामले पर एक बार फिर से ग्रहण लगता नजर आ रहा है। नेक्स्ट ईसी की बैठक कब होगी, इसके बारे में अभी तक कोई इंफॉर्मेशन नहीं है।

सीबीसीआईडी ने की जांच

यूनिवर्सिटी प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक, बैठक में जांच रिपोर्ट पर चर्चा कर कार्रवाई के लिए निर्णय लिया जाना है। वर्ष 2012 की परीक्षा के दौरान बीए फ‌र्स्ट इयर अंग्रेजी फ‌र्स्ट पेपर, बीए थर्ड इयर समाजशास्त्र सेकेंड पेपर और बीकॉम सेकेंड वर्ष का एक-एक पर्चा आउट हुआ था। यूनिवर्सिटी को दो से पांच अप्रैल 2012 तक की परीक्षाएं निरस्त करनी पड़ीं। घटना की हकीकत जानने के लिए यूनिवर्सिटी ने एक आंतरिक जांच कमेटी गठित की थी। इसके साथ ही कमिश्नर लेवल पर मामले की जांच हुई। कमिश्नर ने मामले में जांच सीबीसीआईडी को सौंपी। उसके बाद सीबीसीआईडी ने अप्रैल महीने में ही यूनिवर्सिटी और प्रशासन को जांच रिपोर्ट दी थी। अब इस मामले में संबंधित दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कार्यपरिषद का निर्णय आना बाकी है।

Posted By: Inextlive