Jamshedpur: जमशेदपुर पार्लियामेंट्री सीट के तहत पडऩे वाले मुसाबनी Žलॉक के कुलमाड़ा गांव स्थित पोंडाकोचा के लोगों ने डेवलपमेंट के नाम पर इस बार वोट का बहिष्कार करने का डिसीजन लिया है. लोगों का कहना है कि जब तक एरिया का विकास नहीं होगा वे वोट नहीं देंगे.


गांव के सभी लोग हैं बेरोजगारपोंडाकोचा के लोग सरकारी उपेक्षा के कारण पूरी तरह से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। हैरत की बात यह है कि एक ओर जहां नेता रेवडिय़ों की तरह नौकरी देने का दावा कर रहे हैं, वहीं इस गांव के एक भी व्यक्ति के पास कोई काम नहीं है। सभी बेरोजगार हैं। ये लोग जंगल से लकड़ी चुनकर व बेचकर तो पत्थर तोडक़र जीविकोपार्जन करते हैं।

पानी, बिजली, रोड कुछ भी नहींइस गांव में कोई भी बेसिक फैसिलिटी अवेलेबल नहीं है। बिजली, पानी व रोड जैसी बेसिक फैसिलिटीज भी अवेलेबल नहीं है। की भी फैसिलिटी नहीं है। लोगों को लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर नाला से पानी लाना पड़ता है। इस पानी का यूज नहाने व कपड़ा धोने के साथ ही पीने के लिए भी होता है। गांव में केवल एक ही चापाकल है जो लंबे समय से खराब पड़ा है।
सबरों व भूमिजों का गांव


इस गांव की ज्यादातर आबादी लुप्त हो रही जाति सबरों की है। हालांकि यहां कुछ भूमिज कम्यूनिटी के भी लोग रहते हैं। यहां के सभी लोग इंदिरा आवास में ही रहते हैं। ये आवास कब बने होंगे, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है, ये पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। यहां रहने वाले कुछ लोगों ने यह भी बताया कि उन्हें बिरसा आवास भी अलॉट किया गया था, लेकिन उसे बनाने की लिए केवल एक किश्त की राशि ही दी गई थी, जिस कारण अब तक काम अधूरा पड़ा है। घरों में होती है deliveryहेल्थ फैसिलिटी के नाम पर भी यहां कुछ नहीं है। यहां आज भी घरों में ही महिलाओं की डिलेवरी करायी जाती है, जिससे हर वक्त खतरा बना रहता है। इसके अलावा यहां की महिलाओं को वृद्धा व विधवा पेंशन तक नहीं मिल रहा है, जबकि सरकार बैंक अकाउंट में पेंशन की राशि भेजने की बात कहती रहती है। ग्रामीण सुकरा सबर, विरजन सबर, सुक्मानी सबर, सदन सबर, जोबा सबर ने बताया की उन्हेंं वृद्धा और विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है। पहले विकास फिर वोटयहां रहने वाले लोगों से जब इलेक्शन के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था इलेक्शन के वक्त नेता आते हैैं वादा कर चले जाते हैैं लेकिन होता कुछ नहीं। अगर इस बार कोई यहां आता है और वोट देने की बात करता है तो वे उससे यही कहेंगे, कि जब तक यहां रोड, पानी व बिजली की सुविधा नहीं होगी, वे लोग वोट नहीं देंगे।Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive