नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में आगरा के पर्यटन उद्योग ने फिलहाल इस क्षेत्र में सुधार की उम्मीद छोड़ दी है। प्रशासन ताजमहल को खोलने का कोई संकेत नहीं दे रहा है। साथ ही शहर में बाहर से पर्यटक भी नहीं आ पा रहे हैं।


आगरा (आईएएनएस)। आगरा के पर्यटन उद्योग ने अब सुधारों की सभी उम्मीदें छोड़ दी है। शहर के जिला प्रशासन ने पर्यटकों के लिए ताजमहल खोलने के अभी कोई संकेत नहीं दिए हैं। ताजमहल के इर्द-गिर्द कंटेनमेंट जोन और बफर जोनों की संख्या अब भी बहुत ज्यादा है। इन इलाकों में ऐसे जोनों की संख्या 85 है। राजस्थान और मध्य प्रदेश सीमा वर्चुअली अब भी सील है। ग्वालियर और भरतपुर से लोगों का शहर में प्रवेश बंद है।आगरा में बाहर से आने वाले रास्ते किए बंद
वीकेंड लाॅकडाउन के दौरान एक्सप्रेस वे से आने वाले दिल्ली-नोएडा या लखनऊ का ट्रैफिक भी बंद रहता है। हालांकि कोविड-19 से रिकवरी की दर अब भी बहुत ज्यादा बनी हुई है। शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से बीमार मरीजों के स्वस्थ होने की दर 82.63 प्रतिशत है। सबसे बड़ी चिंता की बात बड़े पैमाने पर संक्रमण के नये मामलों का मिलना है, जो लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान 14 नये मामले आए जिससे कुल संख्या बढ़कर 1,468 हो गई है।मथुरा में भी नहीं खुलेगा मंदिर परिक्रमा रूट


शहर में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वाले मरीजों की संख्या 94 है। आगरा में कुल एक्टिव केस अभी 161 हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अब तक 33,932 सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं। मथुरा में 12, मैनपुरी में 8, फिरोजाबाद में 7 और कासगंज में 27 नये संक्रमण के मामले सामने आए हैं। मथुरा जिले में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले सामने आने से चिंता बनी हुई है। प्रशासन मंदिर परिक्रमा रूट को खोलने के मूड में नहीं है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh