टी-20 वर्ल्डकप का फाइनल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने इस बार खिताब अपने नाम किया। आखिरी भिड़ंत के बाद आईसीसी ने टूर्नामेंट की वर्ल्डकप टीम घोषित की है जिसमें एक भी भारतीय क्रिकेटर को जगह नहीं मिली।

दुबई (पीटीआई)। कोई भी भारतीय क्रिकेटर आईसीसी टी20 विश्व कप की 'टीम ऑफ द टूर्नामेंट' में शामिल नहीं है। इस टीम में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका सहित छह अलग-अलग देशों के खिलाड़ी शामिल हैं, जिसमें पाकिस्तान के बाबर आजम को टीम का 'कप्तान' बनाया गया है। बता दें भारतीय टीम नाॅकआउट स्टेज से पहले ही बाहर हो गई थी। अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया के खिलाफ तीन मैच जीतने से पहले पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के चलते विराट एंड टीम क्वाॅलीफाई नहीं कर सकी।

कोई भारतीय टीम में नहीं
आईसीसी वर्ल्डकप टीम में ऐसा नहीं है कि उस टीम के खिलाड़ी नहीं चुने जाते, जो बाहर हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम और एनरिच नॉर्टजे और श्रीलंका के चरिथ असलांका और वनिन्दु हसरंगा ऐसे खिलाड़ी थे, जिनकी टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थीं, लेकिन आईसीसी टीम में उनकी जगह है। चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, रनर अपन्यूजीलैंड, सेमीफाइनलिस्ट इंग्लैंड और पाकिस्तान के स्टार खिलाड़ी भी स्टार-स्टडेड लाइन अप में शामिल हैं।

कैसे चुनी जाती है टीम
सलामी बल्लेबाज और 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' डेविड वार्नर, लेग स्पिनर एडम जम्पा और सीमर जोश हेजलवुड जगह बनाने में कामयाब रहे। विकेटकीपर के रूप में इंग्लैंड के जोस बटलर और न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के ट्रेंट बोल्ट के अलावा कप्तान के रूप में पाकिस्तान के बाबर और टूर्नामेंट के प्रमुख विकेट लेने वाले श्रीलंका के स्टार हसरंगा भी लिस्ट में शामिल हैं। जूरी सदस्यों में से एक, वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने कहा: "जैसा कि किसी भी टीम के चयन के साथ अलग-अलग राय होगी। पैनल इसका सम्मान करता है, और हम उस मजबूत बहस को प्रोत्साहित करते हैं जो आगे बढ़ेगी। इस तरह के अत्यधिक प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में इस टीम का चयन करना अविश्वसनीय रूप से कठिन था। चयन मुख्य रूप से सुपर 12 पर फाइनल से पहले पर आधारित थे।"

The @upstox Most Valuable Team of the Tournament has been announced 🌟
Does your favourite player feature in the XI?
Read: https://t.co/J3iDmN976U pic.twitter.com/SlbuMw7blo

— ICC (@ICC) November 15, 2021

यह है आईसीसी की वर्ल्डकप टीम

डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया)
जोस बटलर (wk) (इंग्लैंड)
बाबर आजम (कप्तान, पाकिस्तान)
चरित असलंका (श्रीलंका)
एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका)
मोईन अली (इंग्लैंड)
वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका)
एडम जम्पा (ऑस्ट्रेलिया)
जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया)
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
एनरिक नॉर्टजे (दक्षिण अफ्रीका)
12वीं: शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान)।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari