क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्‍ड कप समाप्त हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पांचवी बार कप उठाकर रिकॉर्ड बनाया. वर्ल्‍ड कप के समापन के साथ ही ICC ने अपनी नई वर्ल्ड टीम का भी ऐलान कर दिया जिसमें दुनिया के गिने-चुने दिग्गजों को ही जगह दी जाती है. हालांकि इसमें हैरानी की बात ये है कि इस बार इस टीम में किसी भी भारतीय को जगह नहीं मिली है.

ब्रेंडन मैकुलम बने कप्तान
न्यूजीलैंड के कप्तान और ओपनर बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम को इस टीम का कप्तान चुना गया है. सेमीफाइनल से पहले कोई भी मैच नहीं हारने वाली टीम इंडिया के किसी क्रिकेटर को जगह नहीं मिली है. ICC की इस 12 सदस्यीय टीम में फाइनल पहुंचने वाले न्यूजीलैंड के पांच खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहे हैं, जबकि विजेता रही ऑस्ट्रेलियाई टीम के सिर्फ तीन खिलाडि़यों को ही इस टीम में जगह मिली है. फिलहाल वर्ल्डकप में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद कोई भी इंडियन प्लेयर इसमें जगह नहीं बना सका.
जिंबाब्वे के प्लेयर को मिली जगह
इसके अलावा आइसीसी ने दक्षिण अफ्रीका के दो खिलाडि़यों को इस टीम में जगह मिली है और श्रीलंका के कुमार संगकारा को विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किया गया है, जबकि जिम्बाब्वे के ब्रेंडन टेलर को 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है. आइसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मैकुलम को 44 दिनों के टूर्नामेंट में आक्रामक, नए प्रयोगों और प्रेरणादायी नेतृत्व की वजह से कप्तान चुना गया है. गौरतलब है कि मैकुलम ने टूर्नामेंट के नौ मैचों में 188.50 की स्ट्राइक रेट से 328 रन बनाए.
ये है आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम :-
ब्रेंडन मैकुलम (न्यूजीलैंड) - कप्तान
मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड)
कुमार संगकारा (श्रीलंका) - विकेटकीपर
स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)
एबी डिविलयर्स (साउथ अफ्रीका)
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
कोरी एंडरसन (न्यूजीलैंड)
डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड)
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)
मोर्नी मोर्कल (साउथ अफ्रीका)
ब्रैंडन टेलर (जिम्बाब्वे) - 12वां खिलाड़ी

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari