KANPUR: हैलट इमरजेंसी में वेडनसडे को फौजी की मां को इलाज के लिए घंटों तड़पना पड़ा। राजापुर कानपुर देहात में रहने वाली ननकी घुटनों में दर्द की शिकायत पर इमरजेंसी के आर्थाे वार्ड में दिखाने आई थी। उनका बेटा अनिल फौज में है और जालंधर में तैनात है। लेकिन डॉक्टर्स ने बिना कोई कागज दिए पीजीआई ले जाने को कहा। पीजीआई में भी जब उन्हें भर्ती नहीं किया गया तो वह फिर वेडनसडे सुबह हैलट पहुंचे। तो फिर डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती नहीं किया। वह घंटों इमरजेंसी में तड़पती रही। बाद में ईएमओ डॉ। विनय कुमार की पहल पर उन्हें मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया। इससे पहले भी आर्थो वार्ड में इलाज को लेकर शिकायतें मिली है।

Posted By: Inextlive