-सक्षम पदाधिकारी की स्वीकृति के बाद ही जा सकेंगे

-शाम चार बजे के बाद प्रवेश पूर्णत: वर्जित, निर्देश जारी

रांची : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने गोड्डा की घटना से सीख लेते हुए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में पुरुषों का प्रवेश निषेध कर दिया है। विशेष परिस्थितियों में कोई पुरुष अभिभावक या अन्य सक्षम पदाधिकारी से स्वीकृति लेकर ही वहां जा सकेगा। विद्यालय में प्रवेश सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक ही होगा। इसके बाद प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। राज्य परियोजना निदेशक राजेश्वरी बी ने इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधीक्षकों को निर्देश भेज दिया है।

लापरवाही पर कार्रवाई

इसमें किसी भी तरह की कोताही बरते जाने पर विभागीय व कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई है। उन्होंने सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा विद्यालय आने तथा जानेवाले का रिकार्ड एक माह तक रखने का भी निर्देश दिया है। साथ ही विद्यालय आने वाले सभी आगंतुकों का रिकार्ड मेंटेन करने को कहा है। उन्होंने कई विद्यालयों में छात्राओं की छुट्टी पर जाने का रिकार्ड नहीं रखने तथा इसपर अभिभावकों से लिखित नहीं लेने पर नाराजगी प्रकट करते हुए इसे पूरी तरह सुनिश्चित करने को कहा है।

Posted By: Inextlive