RANCHI: रिम्स में ओपन हार्ट सर्जरी की शुरुआत किए जाने के बाद हेल्थ मिनिस्टर रामचंद्र चंद्रवंशी सोमवार को रिम्स डॉक्टरों से मिलने पहुंचे। जहां सर्जरी को राज्य के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए उन्होंने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि हार्ट लंग्स मशीन की खरीदारी का टेंडर कैंसिल कर दिए जाने के बाद भी प्रबंधन हार्ट के मरीजों की सर्जरी जारी रखेगा। इसके लिए हॉस्पिटल प्रबंधन प्राइवेट हॉस्पिटलों से इक्विपमेंट्स लेकर काम चलाएगा। यह व्यवस्था तबतक चलती रहेगी जबतक कि रिम्स में मशीन और इक्विपमेंट्स की खरीदारी कर इंस्टाल न कर ली जाए। ये बातें सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डायरेक्टर डॉ। डीके सिंह ने कहीं। उन्होंने कहा कि आलम हॉस्पिटल के अलावा कुछ प्राइवेट हॉस्पिटलों की मदद से हार्ट सर्जरी की शुरुआत हो पाई है।

डेमो मशीन ले जाएगी कंपनी

कार्डियक सर्जरी के लिए महत्वपूर्ण इक्विपमेंट्स की जरूरत पड़ती है। इसके लिए टेंडर भी किया जा चुका है। लेकिन फंड की कमी के कारण खरीदारी नहीं हो पा रही है। ऐसे में प्राइवेट हॉस्पिटलों से इक्विपमेंट्स लेकर आपरेशन जारी है। वहीं हार्ट लंग्स मशीन का टेंडर कैंसिल कर दिए जाने के बाद अब जल्द ही डेमो मशीन देने वाली कंपनी भी अपनी मशीन वापस ले जाने वाली है। बताते चलें कि चेन्नई की मैके कंपनी ने रिम्स कार्डियक सर्जरी के लिए डेमो मशीन उपलब्ध कराई थी।

Posted By: Inextlive