मेरठ. एक तरफ पूरे देश में हिंदी को बढ़ावा देने के लिए हिंदी दिवस हिंदी सप्ताह आदि मनाया जाता है वहीं दूसरी तरफ इस देश में एक सरकारी डिपार्टमेंट ऐसा है जो हिंदी के अंकों का इस्तेमाल करने पर चालान काटता है.


विश्वास नहीं होता न, लेकिन ये 16 आने सच है। ये सरकारी विभाग है आरटीओ। जिसके मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक किसी भी व्हीकल के नंबर प्लेट पर हिंदी के अंकों व शब्दों का इस्तेमाल करना कानूनन गलत है, जिसके लिए जुर्माना लगाने के साथ ही चालान का भी प्राविधान है। एक्ट कहता हैमोटर व्हीकल एक्ट में यूनिफार्म लैंग्वेज लागू है, जिसके मुताबिक पूरे देश में व्हीकल के नंबर प्लेट पर सिर्फ इंग्लिश के अंक और शब्द ही अलाउड हैं। मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के एकॉर्डिंग देश के हर स्टेट में व्हीकल पर नंबर प्लेट पर इंग्लिश में ही नंबर अंकित होने चाहिए। ये ही नहीं रीजनल लैंग्वेज या फिर देश की नेशनल लैंग्वेज हिंदी में नंबर अंकित होने पर आपका जुर्माना भी लग सकता है। रीजनल लैंग्वेज नहीं
देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग भाषा है। सोर्सेज की मानें तो इसी वजह से मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में व्हीकल के नंबर पर यूनिफार्म लैंग्वेज की नंबर प्लेट शामिल की गई। इसके अनुसार सिर्फ इंग्लिश के ही नंबर प्लेट यूज कर सकते हैं। आलम ये है कि देश के सबसे अधिक भाग में बोली जाने वाली हिंदी भाषा भी नंबर प्लेट में यूज नहीं की जा सकती। नंबर प्लेट की जगह रीजनल लैंग्वेज का यूज भी नहीं किया जा सकता। हुआ है चालान हिंदी में नंबर प्लेट यूज करने पर चालान का भी प्रावधान है। सिटी में हिंदी नंबर प्लेट यूजिंग पर कई चालान भी कटे हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर कितने चालान हुए हैं, इसका कोई आंकड़ा नहीं है, लेकिन विभाग से जुड़े अधिकारी का कहना है कि हिंदी नंबर प्लेट पर व्हीकल का चालान काटा जाता है।नंबर प्लेट का टशनबाइक हो या फोर व्हीलर व्हीकल स्टाइलिश नंबर प्लेट का चलन तेजी से बढ़ा है। बाइक और फोर व्हीलर्स व्हीकल यूजर यूथ तो मोटर व्हीकल एक्ट के स्टैंडर्ड की धज्जियां उड़ा रहे हैं। स्टाइलिश नंबर प्लेट का क्रेज इतना अधिक है कि बाइक पर नंबर प्लेट पर नंबर अंकित करवाने के लिए 50 रुपए से 500 रुपए तक खर्च करने को भी तैयार हैं। शहर के सोतीगंज समेत कई एरियाज में हिंदी के स्टाइलिश नंबरों के सहारे नंबर प्लेट को स्टाइलिश लुक दिया जाता है।

Posted By: Inextlive