दो साल से कम उम्र के बच्चों को गोद लेने के लिए दंपती की लगी लंबी कतार। बड़ी उम्र के बच्चों को अमूमन गोद लेने में रुचि नहीं दिखाते लोग।

हर किसी के इच्छा होती है कि उनके घर में भी किलकारी गूंजे। ऐसे में जिनके परिवार में बच्चे नहीं हैं, वह गोद लेकर अपनी इस इच्छा को पूरा करते हैं। ज्यादातर दंपती चाहते हैं कि वह जिस बच्चे को गोद लें, उसकी उम्र दो साल से कम हो। लेकिन उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पा रही है। क्योंकि देश में 11 राज्य ऐसे हैं जहां पर दो साल तक की उम्र का एक भी बच्चा गोद लेने के लिए उपलब्ध नहीं है। लोग कतारबद्ध हैं पर अपने आंगन में किलकारी सुनने की इच्छा पूरी होती नहीं लग रही।

 

सरकार के आंकड़े बताते हैं कि अरुणाचल प्रदेश में 2315 दंपती लाइन में हैं पर उन्हें दो साल तक का बच्चा नहीं मिल पा रहा। दो बच्चे हैं जिनकी उम्र आठ से दस साल के बीच है। उनके लिए 67 लोग कतारबद्ध हैं। 

चौकी में सजा मंडप, पुलिसकर्मी बने बाराती

नहीं मिल रहे बच्चे
महाराष्ट्र में दो से चार साल तक की उम्र के 31 बच्चे उपलब्ध हैं। वहां केवल सात आवेदन आए हैं। चार से छह साल की उम्र के 24 बच्चे उपलब्ध हैं पर केवल चार लोगों ने इनमें रुचि दिखाई है। लेकिन तस्वीर का दूसरा पहलू यह है कि दो साल तक की उम्र के 24 बच्चे यहां उपलब्ध हैं पर उसके लिए 3623 आवेदन हैं।

 

गोद लेने का कर रहे इंतजार

राज्य            दंपती

जम्मू-कश्मीर    2297

दमन दीव        2322

 चंडीगढ़         2590

 हिमाचल प्रदेश   2553

 लक्षद्वीप          2302

 पुडुचेरी           2404

 उत्तराखंड         2502

छोटे बच्चों को गोद लेने वाले दंपती जो कतार में खड़े हैं।

ट्रंप-पुतिन की मुलाकात से तय होगा धरती का भविष्य

National News inextlive from India News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra