सिविल एवियेशन मिनिस्ट्री के अकॉर्डिंग सोनिया गांधी के सन इन लॉ रॉबर्ट वाड्रा को इंडियन एयरपोर्ट पर वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिलना बंद हो जाना चाहिए.

राबर्ट वाड्रा को सिविल एयरपोर्टस पर मिलने वाने प्रिवलेज स्टेटस के बारे में सिविल एवियेशन मिनिस्ट्री ने एक लेटर लिख कर होम मिनिस्ट्री से इस वीवीआईपी कटेगरी को खत्म करने के बारे में पूछा है. अगर होम मिनिस्ट्री का जवाब इस स्टेटस को खत्म करने के फेवर में हुआ तो वाड्रा को एयरर्पोटस पर सिक्योरिटी चेक और सर्च से मिली छूट खत्म हो सकती है.
होम मिनिस्ट्री को लिखे लेटर में सिविल एवियेशन मिनिस्ट्री ने इस मामले में जल्दी डिसीजन लेने की रिक्वेस्ट की है. एवियेशन मिनिस्ट्री ने लिखा है कि ऐसे लोग जो किसी कांस्टीट्यूशनल पोस्ट पर नहीं है, उन्हें एयरपोर्टस पर मिले सिक्योरिटी एग्जंप्शन के बारे में जल्द डिसीजन किया जाए. गौरतलब है कि कंट्री में बिना किसी कांस्टी्ट्यूशनल पोस्ट के ये एग्जंप्शन केवल दो लोगों दलाई लामा और रॉबर्ट वाड्रा को मिला हैं.

एवियेशन मिनिस्ट्री इसी मामले पर पहले भी होम मिनिस्ट्री को लेटर लिख चुका है, लेकिन उसे कोई आंसर नहीं मिला था. अब मिनिस्ट्री ने दोबारा लेटर भेज कर होम मिनिस्ट्री को इस बारे में रिमाइंड कराया और जल्दी डिसीजन लेने की रिक्वेस्ट भी की है.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth