यूनियन मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ और फैमिली वेल्फेयर ने ये क्लीयर किया कि वीक्ली आयरन एण्ड फॉलिक एसिड सप्लिमेंटेशन WISF प्रोग्राम दिल्ली में 15 जुलाई को लांच किया वो एक दम सेफ और बच्चों के लिए यूजफुल है.


हेल्थ मिनिस्ट्री ने कहा है कि गवर्मेंट प्रोग्राम के तहत देश भर के बच्चों को फ्री दी जा रही आयरन और फोलिक एसिड की गोली से डरने का कोई रीजन नहीं है. इसका कोई सीरियस साइड इफेक्ट नहीं हो सकता. ज्यादा से ज्यादा एक दो केसेज में बच्चों को मामूली घबराहट या उल्टी हो सकती है. मिनिस्ट्री के मुताबिक इस गोली के जितने फायदे हैं, उसे देखते हुए बच्चों को इसे खिलाया जाना बेहद जरूरी है. देश में 56 फीसद टीनएजर गर्ल्स और 30 पर्सेंट टीनएजर ब्वॉएज एनीमिया के शिकार हैं. कुछ दिनों पहले नेशनल लेवल पर यह गोली खिलाने का प्रोग्राम शुरू किया गया है. इसके तहत स्कूलों में ही नहीं आंगनबाड़ी वर्कस के जरिए भी हर हफ्ते बच्चों को यह गोली दी जा रही है.
पिछले दिनों दिल्ली और महाराष्ट्र में यह गोली खाने के बाद एक साथ बड़ी तादाद में बच्चे बीमार पड़ गए थे. मिनिस्ट्री ने कहा है कि इन मामलों में कोई भी बच्चा सीरियस रूप से बीमार नहीं था. सिर्फ सावधानी के तौर पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.

Posted By: Surabhi Yadav