पिछले साल अप्रेल में आतंकी संगठन बोको हरम द्वारा अगवा की गई 208 लड़कियों का अब तक पता नहीं चल पाया है. नाईजीरिया सेना ने बोको हरम पर बयान जारी करते हुए यह सूचना दी.


अब तक लापता है लड़कियांनाईजीरियाई सेना ने आतंकी संगठन बोको हरम के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर आधिकारिक बयान जारी किया है. सेना का कहना है कि पिछले साल अप्रेल में बोको हरम द्वारा अपह्रत की गई 208 स्कूली छात्राओं को अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. इन लड़कियों को खोजने के लिए सेना द्वारा काफी बड़े ऑपरेशंस चलाए गए लेकिन अब तक इनका पता नहीं चल पाया है. जल्द मिलेंगी सभी लड़कियांनाईजीरिया सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल कीनेथ मिनिमाह ने बताया कि हम प्रत्येक बोको हरम मुक्त क्षेत्र की जांच कर रहे हैं. लेकिन आतंकी किसी भी क्षेत्र को छोड़ने के बाद वहां रह रहे आश्रितों को अपने साथ ले गए हैं. हालांकि बोको हरम का प्रभाव काम होता दिखाई पड़ रहा है. ऐसे में जल्द ही इन छात्राओं का पता चल जाएगा. बोको हरम ने दिया था बयान
इस मामले पर बोको हरम ने कुछ दिनों पहले बयान जारी करते हुए कहा था कि बोको हरम आतंकियों ने किडनैप की गई छात्राओं के साथ शादी कर ली है. इस बयान के बाद पूरी दुनिया में सनसनी मच गई थी. हालांकि नाईजीरियाई सेना ने पिछले कुछ हफ्तों में बोको हरम को 36 महत्वपूर्ण शहरों से हटाने में सफलता पाई है. ताजा कार्रवाई में सेना ने बोर्नो के एक महत्वपूर्ण शहर बामा पर कब्जा करने का दावा किया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra