A Gurgaon hotel has cancelled the New Year Eve concert of rapper Yo Yo Honey Singh in the wake of widespread criticism following the Delhi gangrape victim's death.An FIR was also registered in Lucknow against the controversial singer for the explicit and demeaning lyrics of two of his songs Rape rap and C*** t.


रैप सिंगिंग की वजह से म्यूजिक इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी गेन करने वाले हनी सिंह अब कांट्रोवर्सी में फंसते दिख रहे हैं. दिल्ली में गैंगरेप के बाद हर कोई महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहा है. ऐसे में हनी सिहं के वलगर सांग भी निशाने पर हैं. लखनऊ के तहजीब पसंद लोगों को उनके ये सांग नागवार गुजरे हैं. उनके गानों पर बैन लगाने की मांग करते हुए लखनऊ के एक आईपीएस ऑफीसर अमिताभ ठाकुर ने हनी सिंह पर आईपीसी की धारा 292, 293 और 294 के तहत मामला दर्ज कराया है.  Online campaign के बाद हनी का शो cancel


गुड़गांव के एक होटल ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के मौके पर हनी सिंह की लाइव परफॉर्मेंस कैंसिल कर दी. उनके इस शो के खिलाफ ऑनलाइन कैंपेन चलाई जा रही थी. गुड़गांव के ब्रिस्टल होटल में हनी सिंह की परफॉर्मेंस थी. इस परफॉर्मेंस के खिलाफ होटल मैनेजमेंट को एड्रेस करते हुए कल्पना मिश्रा नाम की महिला ने change.org नाम की ऑन लाइन संस्था पर ऑनलाइन पेटिशन दाखिल की. इस पर हनी सिंह का जमकर विरोध हुआ. जिसके बाद होटल को उनका लाइव शो कैंसिल करना पड़ा. हनी सिंह की पॉपुलैरिटी की वजह से इस होटल में टिकटों की सेल भी काफी हुई थी. यहां टिकटों की कीमत 14,000 से लेकर 25,000 तक थी. Rape rap and C*** tवैसे हनी सिंह के जिस सांग को लेकर सबसे ज्यादा कांट्रोवर्सी है वह 2006 में रिलीज हुआ सांग है. इसमें हनी सिंह के नाम से एक एलबम रिलीज हुई थी जिसका टाइटल था C*** t. हनी सिंह ने 'मैं हूं बलात्कारी' और 'केंदे पेचायिया' जैसे वल्गर सांग न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लखनऊ में गाए. हनी सिंह के उस सांग का लिरिक्स देखा जाए तो यह बहुत ही वलगर है. अपने लिखे एक सांग में वे इंग्िलश में रैप देते हुए गाते हैं Rape rap and C*** t. उनके अगेंस्ट रजिस्टर कराई गई एफआईआर में आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि सोसाइटी में इस तरह के म्यूजिक को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा. वैसे हनी सिंह की तरफ से जो बयान आया है उसमें कहा गया है कि इस एलबम को हनी सिंह ने कंपोज नहीं किया है. यह उन लोगों की चाल है जो हनी सिंह को बदनाम करना चाहते हैं. YO Yo Honey Singh and Badshah

रैप म्यूजिक देकर हनी सिंह Yo Yo Honey Singh बन गया. हनी सिंह पंजाबी एलबम में रैप म्यूजिक देने के बाद पॉपुलर हुआ. वह म्यूजिक प्रोड्यूसर और सिंगर है. वह इस समय बॉलीवुड की कई फिल्मों में रैप दे चुका है. हनी सिंह ने हाल ही में खिलाड़ी 786, सन ऑफ सरदार और कॉकटेल जैसी फिल्मों में रैप म्यूजिक दिया है. हनी सिंह इस समय हाईएस्ट इंडियन पेड म्यूजिकल आर्टिस्ट हैं. हनी सिंह ने ब्रिटेन के ट्रिनिटी स्कूल से म्यूजिक की एजुकेशन ली.Bollywood भी हनी पर फिदा हनी सिंह ने रैप म्यूजिक से जो मुकाम हासिल किया है उससे वह बॉलीवुड में भी छा गया है. हनी सिंह ने बॉलीवुड मूवी मस्तान के लिए रैप सांग के लिए 70 लाख रुपए लिए हैं. यह किसी सांग आर्टिस्ट को मिलने वाला अब तक का सबसे बड़ा अमाउंट है. यानि अब बॉलीवुड भी हनी सिंह की पॉपुलैरिटी को कैश कराने की फिराक में है. वलगर गाने के बाद भी हनी सिंह सुपर हिट हैं.

Posted By: Garima Shukla