चेहरा व ओहदा देख कर ढिलाई न बरतने के एडीजी ने मातहतों को दिए निर्देश

PRAYAGRAJ: सिटी में चेकिंग के दौरान ओहदा और चेहरा अब काम नहीं आएगा। पुलिस अब रौब झाड़ने वाले व ऊंची पकड़ बताने वालों की भी चेकिंग करने का आदेश दिया गया है। पूरे जोन में यह व्यवस्था लागू होगी। इस आशय के निर्देश एडीजी ने जोन के सभी जनपदों की पुलिस को दिए हैं। दिए गए निर्देश पर काम हो रहा है या नहीं इस बात की वह स्वयं चेकिंग करेंगे।

एक मर्तबा दी जाएगी वार्निग

शहर में तमंचा लेकर घूम रहे लोगों द्वारा की जाने वाली फायरिंग आम बात हो गई है। इससे माहौल खराब होने के साथ ही सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। हालात को देखते हुए एडीजी का रुख सख्त हो गया। उन्होंने चेकिंग का टाइम टेबल तैयार किया है। उन्होंने मातहतों से यह भी कहा कि वे चेकिंग के दौरान मिलने वाली खामियों को देखें और वार्निग भी दें। चेकिंग में कोई अधिकारी या कर्मचारी अथवा अधिवक्ता पकड़े जाय तो उन्हें वार्न करें।

गाडि़यों की सख्ती से की जाने वाली चेकिंग के जरिए छोटे अपराध रोके जा सकते हैं। ऐसा करने से तमंचा व अवैध पिस्टल लेकर घूमने वाले लोग पकड़े जाएंगे। ट्रैफिक नियमों का पालन भी धीरे-धीरे आदत में आ जाएगा।

प्रेम प्रकाश, एडीजी प्रयागराज जोन

Posted By: Inextlive