फिल्म अभिनेता भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के कुछ लोगों पर निशाना बनाते हुए बयान दिया है साथ ही उन्होंने अपने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी के DNA वाले पुराने बयान को आधार बना कर कमेंट किया है कि किसी में इतनी हिम्म्त या डीएनए नहीं है कि उन्हें फटकार सके।

रके सिंह के सर्मथन में कही अपनी बात
शत्रुघ्न सिन्हा ने पूर्व गृह सचिव व पार्टी नेता आरके सिंह का हवाला देते हुए ट्वीट किया है कि वे सही हैं कि पार्टी में किसी में भी इतनी हिम्मत नहीं कि वह उन दोनों (आरके सिंह व शत्रुघ्न) को फटकार लगा सके। उन्होंने आरके सिंह को बिहारी शेर की संज्ञा भी दी है। सिन्हा का ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला माना जा रहा है क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मोदी ने नीतीश कुमार के डीएनए को निशाना बनाया था।

R K Singh, former Home Secy.& a proud Bihari Sher (a tough nut to crack) is right. No one has the guts (or DNA) to give us a "fatkaar".

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 17, 2015

इसके पहले एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, कुछ निहित स्वार्थी तत्व अभी भी कोई सबक लेने के मूड में नहीं हैं। वे गलतफहमी फैलाने में लगे हैं। शत्रुघ्न ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा, यह वक्त प्रतिक्रिया देने, गलतियों की माफी मांगने व पार्टी के गॉड फादर्स को संतुष्ट करने का है। बिहार में पार्टी की हार की ओर इशारा करते हुए उन्हों ने लिखा, जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जवाब देना चाहिए।

It's just bravado of the ill advised to talk of action. The time is for reaction, understanding, apology & satisfaction of party godfathers.

— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) November 17, 2015
लंबे समय से अपनी पार्टी पर हमलावर हैं सिन्हा
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के बड़े नेताओं व पार्टी नीतियों के विरोध में अपने प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं। उन्होंने बिहार में पार्टी की हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने यह भी कहा कि अगर चुनाव प्रचार में उनका उपयोग किया जाता तो नतीजे अलग होते।
नीतीश को कहा विकास पुरुष
शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा के विरोधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपने व्यक्तिगत संबंधों को लेकर भी विवादों में रहे हैं। एक तरफ भाजपा बिहार की बदहाली के लिए नीतीश कुमार के कुशासन को जिम्मेदार ठहराती रही तो दूसरी तरफ शत्रुघ्न, नीतीश कुमार के सुशासन की तारीफ में कसीदे कढ़ते व उन्हें विकास पुरुष बताते दिखे।

 

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth