केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को कहा कि किसी को भी कोविड-19 टीकों के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की कुल 39339817 खुराकें ली जा चुकी हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस पर काबू पाने के लिए भारत में टीकाकरण काफी तेजी से चल रहा है। हालांकि इस दाैरान कई लोग कोरोना वायरस टीके को लेकर संशकित हैं। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने शुक्रवार को लोकसभा में बोलते हुए कहा कि किसी को भी कोविड-19 टीकों के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने सभी से बिना किसी डर के कोविड-19 वैक्सीन की खुराक लेने का भी आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन का प्रभाव 0.004 है इसलिए जो चीज साइंटिफिक स्क्रूटनी और विश्लेषण से बाहर आती है और उसका उपयोग एक्सपर्ट ध्यान से कर रहे है तो हमें साइंटिफिक डेटा पर विश्वास रखना चाहिए। वैक्सीन के बारे में कोई भ्रम न रखकर टीका लगवाना चाहिए। टीके को लेकर लोगों में जागरूकता की आवश्यकता


इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि देश में अब तक लगभग 4 करोड़ कोरोना वैक्सीन के टीके लोगों को लगे हैं। इसको बढ़ाने की जरूरत है। लोगों में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। वैक्सीन की डोज लीजिए। घबराने की जरूरत नहीं है। जहां कोरोना बढ़ रहा है, वहां राज्य सरकारों को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। वैक्सीन की कुल 3,93,39,817 खुराकें ली जा चुकी

देश में अब तक कोविड-19 वैक्सीन की कुल 3,93,39,817 खुराकें ली जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में 39,726 नए कोविड​​-19 मामले दर्ज होने से संक्रमितों की संख्या 1,15,14,331 पहुंच गई है। कुल मामलों में 2,71,282 सक्रिय और 1,10,83,679 रिकवरी केस शामिल हैं।

Posted By: Shweta Mishra