Even Simi Garewal apparently has turned down the opportunity to interview the American celeb

उड़ती-उड़ती खबरों से यह पता चला है कि पेरिस हिल्टन आने वाले कुछ दिनों में मुम्बई विजिट करने की तैयारी में हैं. इंडिया में वह पहली बार आ रही हैं और बदकिस्मती से कोई भी इंडियन टॉक शो इस दौरान उनका इंटरव्यू लेने के लिए तैयार नहीं है. सोशल और पार्टी लविंग पेरिस 24 से 26 सितम्बर तक मुम्बई में अपने हैंडबैग्स और एक्सेसरीज को लॉन्च करने आ रही हैं. जब सिमी को इस सिलसिले में अप्रोच किया गया तब उन्होंने अपने चैट शो में पेरिस का इंटरव्यू लेने के लिए साफ मना कर दिया.


एक खबरू की मानें तो, ‘सिमी को बताया गया था कि पेरिस हिल्टन का इंटरव्यू लेने के लिए शुरुआत में करन जौहर को अप्रोच किया गया था लेकिन उनसे बात बन नहीं पाई. करन ने यह कहकर इंटरव्यू लेने से मना कर दिया कि वह पहले से तय किए गए क्वेश्चंस के बेसिस पर इंटरव्यू नहीं ले सकते. बस इसलिए उन्हें लगा कि सिमी पेरिस का इंटरव्यू ले सकती हैं क्योंकि वह लेडी गागा को भी अपने शो में शामिल कर चुकी हैं, लेकिन सिमी ने भी इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया यह कहकर कि वह इंटरव्यू लेने के लिए सेकंड च्वॉइस नहीं बनना चाहती हैं.’
कम्पोजर आदेश श्रीवास्तव सिमी की तरफ से हिल्टन की मैनेजिंग कम्पनी से को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं.

उनका कहना है, ‘सिमी ने हाल ही में कंगना रनाउत, रानी मुकर्जी, नील नितिन मुकेश और असिन के साथ  बैक-टु-बैक शूटिंग की है. वह शो के पोस्ट-प्रोडक्शन में भी बेहद बिजी हैं. उन्हें दूसरे काम भी पूरे करने हैं, इसलिए अचानक पेरिस हिल्टन का इंटरव्यू उनके साथ तय नहीं किया जा सकता है.’


पेरिस ने एक माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट में कुछ ये पोस्ट किया है,This will be my first trip to Mumbai. I’ve never been to India before. पेरिस हमारी ओर से आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.

Paris undone


1.पेरिस का नाम गिनीज वल्र्ड रिकॉड्र्स में वल्र्ड की मोस्ट ओवर-रेटेड सेलेब्रिटी के तौर पर दर्ज है.


2.एसोसिएटेड प्रेस एंड अमेरिका ऑनलाइन ने एक पोल कंडक्ट किया जिसमें उन्हें ब्रिटनी स्पीयर्स के बाद सेकंड वस्र्ट सेलेब्रिटी रोल मॉडल का वोट मिला.


3.2011 में ग्लोबल मार्केट कम्पनी, इपसॉस की एक पोलिंग के दौरान हिल्टन को मोस्ट अनपॉपुलर अमेरिकन सेलेब्रिटी का वोट मिला था. 60% वोटर्स का उनको लेकर पॉजिटिव ओपिनियन नहीं था.


4.उनका लेटेस्ट शो द वल्र्ड अकॉर्डिंग टु पेरिस जिसमें उनकी डेली लाइफ के बारे में दिखाया जाता है, का दूसरा सीजन नहीं आएगा क्योंकि शो की व्यूअरशिप काफी कम थी.


5.हिल्टन के कोर्ट में कुछ केसेज भी दर्ज हैं. उनके खिलाफ ड्रिंक करके गाड़ी चलाना, काफी स्पीड में ड्राइव करना और एयरपोर्ट पर ड्रग के साथ पकड़े जाना जैसे आरोप लगे हैं.

Posted By: Garima Shukla